शाहरुख खान और प्रीति जिंटा नहीं बॉलीवुड की ये पति-पत्नी की जोड़ी थी 'वीर जारा' के लिए पहली पसंद, लेकिन बनी नहीं बात

फिल्म वीर जारा शाहरुख खान और प्रीति जिंटा से पहले बॉलीवुड के ऐसे कपल को ऑफर हुई थी, जिसे सुपरहिट माना जाता है. लेकिन किसी कारणवश इस कपल ने यश राज की फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा से पहले इस कपल को ऑफर हुई 'वीर जारा'
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारे अपने करियर और फिल्मों को लेकर काफी सजग रहते हैं. एक फिल्म किसी भी कलाकार का करियर बिगाड़ सकती है तो किसी को भी रातों-रात सुपरस्टार भी बना देती हैं. इसलिए हर कलाकार किसी फिल्म को साइन करने से पहले काफी सोचता है. बहुत बार यह सितारे लंबा विचार करने के बाद भी एक बुरी फिल्म साइन कर देते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि एक अच्छी फिल्म भी उनके हाथ से निकल जाती है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड कपल अजय देवगन और काजोल के साथ हो चुका है. 

जी हां, अजय देवगन के उस बॉलीवुड फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, जिसने लंबे समय तक दर्शकों के दिलों को जीता था. हम बात करें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर-जारा की. यह फिल्म साल 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. कहा जाता है कि शाहरुख खान और प्रीति जिंटा से पहले फिल्म वीर-जारा के लिए यश चोपड़ा अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को लेना चाहते थे. लेकिन इस कपल ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. 

जिसके बाद फिल्म वीर-जारा शाहरुख खान और प्रीति जिंटा को ऑफर हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की कई झंडे गाड़े थे. फिल्म वीर-जारा में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के साथ रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, किरण खेर और मनोज बाजपेयी जैसे कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म वीर-जारा में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. 

'दहाड़' का ट्रेलर लॉन्च: जानिए सोनाक्षी सिन्हा ने क्या कहा?

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या आज Virat Kohli बनाएंगे रिकॉर्ड? | Shami ने घटाया 9 किलो वजन | Sports News