ये थी अजय देवगन की 100वीं फिल्म, 125 करोड़ के बजट में 362 करोड़ की कमाई कर बनी ब्लॉकबस्टर- पता है नाम?

अजय देवगन की 100वीं फिल्म का नाम जानते हैं. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं फिल्म का नाम और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajay Devgn 100th Film: अजय देवगन की 100वीं फिल्म और उसका कलेक्शन
नई दिल्ली:

अजय देवगन बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एक्शन फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था और एक्शन हीरो के तौर पर अपनी एक पहचान भी कायम की. लेकिन आप जानते हैं अजय देवगन की 100वीं फिल्म (Ajay Devgn 100th film) कौन सी है और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा था. अजय देवगन की 100वीं फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर है जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अजय देवगन की तान्हाजी 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी. ये अजय देवगन के करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है.

अजय देवगन की 100वीं फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर का बजट आईएमडीबी के मुताबिक 125 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 362 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरे की वीरगाथा पर आधारित है.

फिल्म में अजय देवगन ने तान्हाजी की मुख्य भूमिका निभाई, जबकि सैफ अली खान ने उदयभान सिंह राठौड़ के किरदार में खलनायक की भूमिका अदा की. काजोल ने तान्हाजी की पत्नी सावित्रीबाई का किरदार निभाया. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म को इसके शानदार विजुअल इफेक्ट्स, दमदार अभिनय और देशभक्ति से भरे कथानक के लिए खूब सराहा गया.

Advertisement

अजय देवगन की 100वीं फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तीन अवॉर्ड भी जीते, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (अजय देवगन) शामिल है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Anurag Thakur ने घोटाले में लिया नाम तो 'Pushpa' स्टाइल में Kharge ने किया पलटवार |