- अजय देवगन को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बाजीराव का किरदार ऑफर किया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.
- 'बाजीराव मस्तानी' फिल्म का बजट 145 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 362 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- रणवीर सिंह ने बाजीराव का किरदार निभाकर फिल्म को सफल बनाया और अपने करियर में नई ऊंचाइयां हासिल कीं.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को कॉमेडी से लेकर एक्शन फिल्में करने के लिए पहचाना जाता है. अजय देवगन जितने मजेदार पंच एक्शन फिल्मों में मारते हैं उतने ही मजेदार पंच कॉमेडी के मोर्चे पर जमाते हैं. अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. क्या आप जानते हैं कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की एक ऐसी फिल्म को ठुकरा दिया था, जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और 362 करोड़ रुपये की कमाई की थी? इस फिल्म ने रणवीर सिंह की किस्मत चमका दी थी? क्या आपको पता है इस फिल्म का नाम?
अजय देवगन को ऑफिर हुआ था ये रोल
अजय देवगन की इस फिल्म का नाम आप नहीं जानते हैं तो लीजिए हम बताते हैं. यह फिल्म थी ‘बाजीराव मस्तानी', जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 158 मिनट की थी. इसमें रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण नजर आई थीं. संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी (2015)' ऐतिहासिक प्रेम कहानी है. फिल्म में पेशवा बाजीराव (रणवीर सिंह), मस्तानी (दीपिका पादुकोण) और काशीबाई (प्रियंका चोपड़ा) की कहानी को भव्य सेट्स, शानदार संगीत और गहन अभिनय के साथ दर्शाया गया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि बाजीराव का किरदार पहले अजय देवगन को ऑफर किया गया था.
अजय देवगन ने क्यों बनाई फिल्म से दूरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन को इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन मेकर्स और अजय के बीच कुछ शर्तों पर सहमति नहीं बन पाई. नतीजतन, अजय ने इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली. बाद में यह रोल रणवीर सिंह को मिला, जिन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
'बाजीराव मस्तानी' का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आईएमडीबी के मुताबिक, अजय देवगन की 145 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'बाजीराव मस्तानी' ने दुनियाभर में 362 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह फिल्म 2015 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी. इसके गाने दीवानी मस्तानी, मल्हारी, और पिंगा दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुए. फिल्म ने 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 7 अवॉर्ड्स भी जीते.
बाजीराव मस्तानी और रणवीर सिंह
अजय देवगन के मना करने के बाद यह रोल रणवीर सिंह के पास गया, जिन्होंने बाजीराव के किरदार को इतनी गहराई से निभाया कि फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि रणवीर को स्टारडम की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. रणवीर और दीपिका की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन ने भले ही ‘बाजीराव मस्तानी' ठुकराई हो, लेकिन उनके करियर में हिट फिल्मों की कमी नहीं है. 2025 में उनकी फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. अब उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 है जिसमें वह एक बार फिर फनी अंदाज में नजर आएंगे.