अजय देवगन को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बाजीराव का किरदार ऑफर किया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. 'बाजीराव मस्तानी' फिल्म का बजट 145 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 362 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रणवीर सिंह ने बाजीराव का किरदार निभाकर फिल्म को सफल बनाया और अपने करियर में नई ऊंचाइयां हासिल कीं.