बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने कहा- अभी तो वॉर्मअप हुआ है

अजय देवगन ने हाल ही में बॉलीवुड में तीस साल पूरे किए हैं. जिसके बाद से बधाइयों का सिलसिला जारी है. तीन दशक पूरे करने के बाद अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो बताता है कि ये तो बस शुरुआत है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अजय देवगन के इंडस्ट्री में 30 साल हुए पूरे
नई दिल्ली:

एक्शन और स्टाइल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन अजय देवगन (Ajay Devgn) ढेरो बधाइयां बटोर रहे हैं. बात ही ऐसी है कि अजय देवगन को लोग कॉन्ग्रेचुलेट कर रहे हैं. उनकी टीम ने भी अजय देवगन को बधाई दी. जिसका बड़ा ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया अजय देवगन ने. एक्शन किंग के इस जवाब के कई मायने निकलते हैं. दरअसल अजय देवगन ने हाल ही में बॉलीवुड में तीस साल पूरे किए हैं. जिसके बाद से बधाइयों का सिलसिला जारी है. तीन दशक पूरे करने के बाद अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जो अजय देवगन की तरफ से अपने फैन्स के लिए एक बड़ा मैसेज भी है.

ये तो बस शुरुआत है

इस वीडियो में अजय देवगन (Ajay Devgn) का एक क्रू मेंबर उनकी वैनिटी में जाता नजर आ रहा है. फिटनेस फ्रीक देवगन वैनिटी में ही जिमिंग कर रहे हैं. क्रू मेंबर उन्हें शूटिंग शुरू होने की जानकारी देता है. और उसके बाद तीस साल पूरे होने की बधाई भी देता है. जिसके जवाब में अजय देवगन कहते हैं कि मैंने जस्ट वॉर्मअप शुरू किया है. शुभकामना के जवाब में अजय का वॉर्मअप वाला अंदाज फैन्स को जंच गया. जिसे फैन्स अजय का ये मैसेज मानकर देख रहे हैं कि ये तो बस शुरुआत है. बॉलीवुड में अभी वो लंबा चलने वाले हैं. इस वीडियो को अजय देवगन ने कैप्शन दिया है कि टीम के कहने पर ये वीडियो रिपोस्ट कर रहा हूं. साथ ही अपने चाहने वालों को भी धन्यवाद दिया है और लिखा है कि दुआओं में याद रखना. यही लाइन उन्होंने अपने वीडियो में आखिरी में कही है.

Advertisement

देवगन के तीस साल

अजय देवगन ने तीस साल पहले 22 नवंबर को फिल्म 'फूल और कांटे' से अपने करियर की शुरुआत की थी. तब से अब तक वे कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनके होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'तानाजी' उनकी सौवीं फिल्म थीं. अब भी उनकी आने वाली फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है. वे बहुत जल्द 'आरआरआर', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'मेडे', 'मैदान' और 'थैंक गॉड' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV