ऐश्वर्या राय साथ हों और उनके साथ सेल्फी लेने का मन न हो ऐसा कैसे हो सकता है. लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम है. बहुत जल्द साउथ की मेगा बजट और मल्टी स्टारर मूवी में दिखाई देने वाली ऐश्वर्या राय की आए दिन बेहद खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें उनका ट्रेडिशन अंदाल लोगों का दिल जीत रहा है. काफी समय बाद स्क्रीन पर दिखने वाली ऐश्वर्या राय ताजगी भरी खूबसूरती के साथ अपने फैन्स के लिए वापसी कर रही हैं. उनका नाजो अंदाज न सिर्फ फैन्स बल्कि उनके साथ स्क्रीन शेयर करने वाले छोटे से बड़े हर आर्टिस्ट का दिल लुभा रहा है.
सेल्फी की बेताबी
ऐश्वर्या राय के फैंस उनकी एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने को बेताब रहते हैं. यही हाल उन कलाकारों का भी है जो उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ऐश्वर्या राय मणिरत्नम की फिल्म पोंनियिन सेलवन वन में नजर आने वाली हैं. इस मेगा बजट मूवी में उनके साथ कई बड़े सितारे तो होंगी ही इसके अलावा भी कलाकारों का हुजूम है. जो उनके साथ स्क्रीन तो शेयर करके खुश है. एकाध सेल्फी लेने का मौका मिल जाए तो उसे भी नहीं छोड़ता. ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें ऐश्वर्या राय साउथ इंडस्ट्री के दो लंबे चौड़े आर्टिस्ट के साथ नजर आ रही हैं. दोनों कलाकारों ने सेल्फी की ख्वाहिश जताई और ऐश्वर्या राय मान भी गईं. इसके बाद शुरू हो गया एक के बाद एक सेल्फी का सिलसिला.
ऐश्वर्या ने ली सेल्फी
दोनों कलाकारों के साथ ऐश्वर्या राय की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. चेहरे पर मुस्कान सजाए ऐश्वर्या राय दोनों कलाकारों के साथ इत्मीनान से सेल्फी खिंचवा रही हैं. एक तस्वीर में शायद वो उन सेल्फी का मुआयना भी कर रही हैं जो उन्होंने हाल ही में खिंचवाई है. इस तस्वीर में गर्मी से परेशान ऐश्वर्या राय के हाथ में मिनी फैन भी दिखाई दे रहा है. लेकिन ये गर्मी उनके चेहरे की मुस्कान नहीं छीन सकी. कुछ सेल्फी खींचाने के बाद ऐश्वर्या राय ने खुद अपने हाथ में मोबाइल लिया और दोनों कलाकारों के साथ सेल्फी भी खींची.
ऐश्वर्या राय बच्चन एयरपोर्ट ब्लैक ड्रेस में आईं नज़र, लगी बेहद खूबसूरत