कांस फिल्म फेस्टिवल में आराध्या बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ कुछ ऐसे किया वॉक, मां को छोड़ बेटी के दीवाने हुए फैन्स

आराध्या बच्चन से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल भी होते हैं. इसी क्रम में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आराध्या अपनी मां के साथ बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में वॉक करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आराध्या बच्चन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन उनसे ज्यादा इन दिनों सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐश्वर्या से ज्यादा आजकल लोग आराध्या को देखना पसंद करते हैं. आराध्या बहुत तेजी से बढ़ रही हैं और उनके बारे में हर एक अपडेट जानने को फैन्स बहुत एक्साइटेड रहते हैं. आराध्या बच्चन से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल भी होते हैं. इसी क्रम में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आराध्या अपनी मां के साथ बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में वॉक करती हुई नजर आ रही हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप गॉर्जियस लुक में ऐश्वर्या को देख सकते हैं. ऐश्वर्या की स्टाइलिश वन शोल्डर गोल्डन ड्रेस उन पर बहुत जंच रही है. वहीं आराध्या बच्चन अपनी मां का हाथ थामे येलो कलर के खूबसूरत से फ्रॉक में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. वीडियो में ऐश्वर्या कमर पर हाथ रख वॉक कर रही हैं, जबकि आराध्या की वॉक भी वीडियो में देखने लायक है. वीडियो में आराध्या टुकुर-टुकुर इधर-उधर निहार रही हैं और मां का हाथ पकड़े चल रही हैं. आराध्या की क्यूटनेस पर लोग फिदा हुए जा रहे हैं.

Advertisement

ये वीडियो 2019 कांस फिल्म फेस्टिवल का है, जिसमें शिरकत करने ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ पहुंची थीं. वीडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स मिले हैं, जिस पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आराध्या बहुत प्यारी लग रही हैं". वहीं एक अन्य यूजर ने आराध्या को 'फ्यूचर क्वीन' तक का टैग दे दिया है.

Advertisement

ये भी देखें: कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन फिल्मिस्तान स्टूडियो के बाहर आए नजर

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा