बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिनकी उम्र मानो थम सी गई हैं. भले ही बर्थ सर्टिफिकेट में उनकी उम्र 50 साल होने वाली हो, लेकिन दिखती ये आज भी 25 जैसी ही हैं. कुछ ऐसी ही खूबसूरती और अदाएं हैं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक, जो 1997 से लेकर आज तक बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं और साउथ इंडस्ट्री में भी इनके नाम का सिक्का चलता है. तो चलिए हम आपको दिखाते हैं विश्व सुंदरी की पहले और अब की कुछ तस्वीरें.
हायला! ऐश्वर्या या उनकी हमशक्ल स्नेहा उल्लाल
इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, क्या आप भी एक पल के लिए कंफ्यूज हो गए कि यह ऐश्वर्या राय हैं या उनकी हमशक्ल कही जाने वालीं स्नेहा उल्लाल. सोशल मीडिया पर जिसने भी ये तस्वीर देखी वो एक पल के लिए तो ये सोचने पर मजबूर हो गया कि यह ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल ही हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर ऐश्वर्या राय के शुरुआती करियर की है, जब वो बहुत मासूम और प्यारी लगती थी. हालांकि, आज भी ऐश की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है.
अब जरा इस तस्वीर पर नजर डालें, ग्रीन कलर की शिमरी ड्रेस पहने ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि इस साल 1 नवंबर को ऐश्वर्या राय 50 साल की होने वाली है, लेकिन उन्हें देखकर यह अंदाजा लगा पाना नामुमकिन है कि उनकी उम्र कितनी है.
ऐश्वर्या की हर अदा पर फैंस दीवाने हो जाते हैं. चाहे इंडियन वियर हो या वेस्टर्न वियर, वो हर लुक में गजब की खूबसूरत लगती हैं. अब जरा इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें वह ऑफ व्हाइट कलर की खूबसूरत सी इंडियन ड्रेस पहने इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं.
ऐश्वर्या राय ने तमिल फिल्म इरुवर से 1997 में अपने करियर की शुरुआत की और इसी साल उनकी बॉलीवुड फिल्म और प्यार हो गया रिलीज हुई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिसमें हम दिल दे चुके सनम, हमारा दिल आपके पास है, मोहब्बतें, देवदास, दिल का रिश्ता, उमराओ जान, धूम-2, जोधा अकबर, रोबोट जैसी कई फिल्में शामिल है. हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती देखने लायक है.
हुमा कुरैशी तरला दलाल की बनाई गई लजीज डिश पर क्या बोलीं, यहां देखिए