अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की तलाक की खबरें तो खूब उड़ती रही हैं, लेकिन स्टार कपल के बीच कितना प्यार है, यह कोई नहीं जानता है. बीते 14 साल से जीवनसाथी बनकर एक-दूजे का साथ निभा अभिषेक और ऐश एक-दूजे के लिए ना सिर्फ रील बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद केयरिंग हैं. मीडिया में लाखों बार तलाक की खबरें आने के बाद भी कपल ने इन अफवाहों को नजरअंदाज कर अपनी जिंदगी पर फोकस किया. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या ने साथ में कई फिल्में भी की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं. इसमें एक फिल्म थी गुरू, जो कपल ने शादी होने से पहले की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि उस वक्त गर्लफ्रेंड रहीं ऐश्वर्या राय ने सर्दी में उनकी कैसे केयर की थी.
मणिरत्नम ने की अभिषेक की गुगली
बता दें, शादी से पहले अभिषेक और ऐश ने सुपरहिट फिल्म गुरु की थी, जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का एक किस्सा अभिषेक बच्चन ने अपने हालिया इंटरव्यू में शेयर किया है. अभिषेक ने बताया वह ऐश्वर्या के साथ शूटिंग के लिए मई में कर्नाटक के बादामी पहुंचे थे और उन्हें एक दिन का ब्रेक मिला था, लेकिन मणिरत्नम उनके गेस्ट हाउस पहुंचे और अभिनेता को कोरियोग्राफर के साथ एक गाने के लिए अभ्यास करने के लिए कहा, अभिषेक चौंक गए क्योंकि वो उस दिन आराम फरमाना चाहते थे, लेकिन मणिरत्नम ने उनकी गुगली की और फिल्म के एक गाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा.
जब ऐश ने सीला अभिषेक के लिए कंबल
अभिषेक ने आगे बताया, 'उन्होंने पहले मुझे वजन बढ़ाने के लिए दो महीने का समय दिया था, उस रात, मुझे अभी भी याद है, अमायरा (कॉस्ट्यूम डिजाइनर अमायरा पुनवानी) और ऐश्वर्या ने कंबल सिलकर मेरे लिए एक मोटा सूट बनाया था, फिर उन्होंने कुछ शेडी ग्रे स्टफ लिया और इसे मेरे बालों पर लगा दिया, मणिरत्नम ने कहा 'अपना सिर मुंडवा लो, मैंने कहा, 'लेकिन, हम अभी भी छोटे सीन की शूटिंग कर रहे थे'. बता दें, फिल्म गुरु 12 जनवरी 2007 को रिलीज हुई थी और बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. इसी साल 20 अप्रैल को अभिषेक और ऐश्वर्या ने शादी रचा ली थी.
इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के लिए सिला था कंबल, 60 डिग्री टेम्प्रेचर में पहन एक्टर ने की थी शूटिंग
फिल्म गुरु के दौरान अभिषेक और ऐश एक दूजे के प्यार में खो चुके थे और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश ने एक कंबल सीला था, जिसे अभिषेक ने 60 डिग्री तापमान में पहन शूटिंग की थी.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय ने अभिषेक के लिए खुद सीला था कंबल
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ की संपत्ति को लेकर कहां कैसे विवाद? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article