गुजारिश फिल्म के गाने पर डांस ही नहीं सिंगिंग से ऐश्वर्या राय ने बांधा ऐसा समां, सामने आया वीडियो तो फैंस दे बैठे दिल

आमतौर पर जब ऐश्वर्या राय किसी प्रोग्राम या पब्लिक एपियरेंस में नजर आती हैं तो बहुत शांत और ग्रेसफुली खुद को कैरी करती हैं. मस्ती में झूमते गाते वो कम ही नजर आती हैं. लेकिन अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान वो अलग ही अंदाज में दिखाई दीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या राय ने गया गाना वायरल हो रहा है थ्रोबैक वीडियो
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट, परीणिति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर – ये वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें आपने कई बार गाना गाते हुए सुना है. ये जितनी उम्दा एक्ट्रेसेस हैं उतनी ही बढ़िया सिंगर भी हैं. प्रियंका चोपड़ा तो इस मामले में कई गुना आगे निकल चुकी हैं. और, इंटरनेशनल लेवल पर अपनी सिंगिंग से नाम कमा चुकी हैं. इस मामले में एक और मिस वर्ल्ड पीछे नहीं हैं. ये मिस वर्ल्ड हैं ऐश्वर्या राय जो खूबसूरती में बेमिसाल हैं, एक्टिंग में लाजवाब हैं. और सिंगिंग में भी वो किसी से कम नहीं हैं. अगर आपने कभी उनका सिंगिंग टैलेंट न देखा हो तो अब देख लीजिए. 

ऐश्वर्या ने गाया गाना

आमतौर पर जब ऐश्वर्या राय किसी प्रोग्राम या पब्लिक एपियरेंस में नजर आती हैं तो बहुत शांत और ग्रेसफुली खुद को कैरी करती हैं. मस्ती में झूमते गाते वो कम ही नजर आती हैं. लेकिन अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान वो अलग ही अंदाज में दिखाई दीं. इस फंक्शन में वो स्टेज पर खड़ी होकर गुजारिश फिल्म का उड़ी आंखों से उड़ी गाना गाते हुए दिखाई दीं.

स्टेज पर उनके साथ संजय लीला भंसाली भी मौजूद थे. भंसाली भी उनके साथ सुर से सुर मिला रहे थे. ये दोनों अपनी फिल्म के गाने को गाने में मशगूल थे. उसी दौरान ऋतिक रोशन ने भी दोनों को ज्वाइन कर लिया. और, फिल्म के तीनों अहम लोगों ने मिलकर  सुर से सुर मिलाए.

गुजारिश फिल्म में साथ आए ऐश और ऋतिक

संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन ने  साथ में काम किया है. इसके अलावा ये दोनों जोधा अकबर और धूम वन में भी साथ काम कर चुके हैं. ये बात अलग है कि गुजारिश फिल्म को दर्शकों को उतना प्यार नहीं मिला. जितना इस जोड़ी की दूसरी मूवीज को मिला था. हालांकि गुजारिश में भी ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के काम की बहुत तारीफ हुई थी. और फिल्म के कुछ गाने भी बहुत हिट हुए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hijab Controversy पर भड़कीं Iqra Hasan, CM Nitish Kumar पर उठाए गंभीर सवाल! | Bihar Politics | UP