15 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने कमाए थे 50 करोड़, ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे दो एक्टर

नब्बे के दशक के अंत में आई एक फिल्म में भी कुछ ऐसा हुआ. जब ऐश्वर्या राय को देख कर एक नहीं दो दो हीरो उनके दीवाने हो गए थे. उनकी दीवानगी में डुबी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा रंग लाई कि महज 15 करोड़ में बनी फिल्म ने पचास करोड़ रु तक की कमाई कर डाली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
15 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने कमाए थे 50 करोड़, फोटो- reddit/ ClassicDesiCelebs
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय का हुस्न है ही ऐसा जो किसी को भी अपना दीवाना बना दे, फिर बात चाहे फिल्मी पर्दे की हो या असल फैन्स की हो. जो उन्हें देखता है वही मदहोश हो जाता है. नब्बे के दशक के अंत में आई एक फिल्म में भी कुछ ऐसा हुआ. जब ऐश्वर्या राय को देख कर एक नहीं दो दो हीरो उनके दीवाने हो गए थे. उनकी दीवानगी में डुबी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा रंग लाई कि महज 15 करोड़ में बनी फिल्म ने पचास करोड़ रु. तक की कमाई कर डाली. क्या आप जानते हैं ये कौन सी फिल्म है.

Aishwarya Rai from a still (Taal 1999)
byu/birabiceps inClassicDesiCelebs

एक हसीना दो दीवाने

ये फिल्म है साल 1999 में आई ताल मूवी. इस फिल्म में अनिल कपूर थे, अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय भी थे. फिल्म में ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर दोनों हीरो फिदा थे. फिल्म एक शानदार लव ट्रायंगल थी. जिसमें ऐश्वर्या राय की खूबसूरती चार चांद लगा रही थी. अनिल कपूर और अक्षय खन्ना वो दो दीवाने थे जो ऐश्वर्या राय पर दिल लुटा बैठे थे. इस रोमांटिक मूवी को डायरेक्ट किया था उस दौर के शो मैन कहलाने वाले डायरेक्टर सुभाष घई ने. फिल्म इस कदर हिट रही थी अपनी लागत से दोगुनी तिगुनी कमाई करने में कामयाब रही थी. उस वक्त ये फिल्म 15 करोड़ रु. में बनकर तैयार हुई थी और कमाई के मामले में पचास करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर गई थी.

ऐसी थी फिल्म की कहानी

फिल्म में ऐश्वर्या राय आलोक नाथ की बेटी के किरदार में हैं. जिनका ताल्लुक ऐसे संगीत से जुड़े घराने से है जो अपने पारंपरिक मूल्यों को छोड़ना नहीं चाहता है. उनके संगीत की खातिर एक रईस परिवार उनसे जुड़ता है. उसी परिवार का बेटा ऐश्वर्या राय के प्यार में पागल हो जाता है. इस शख्स का किरदार निभाया है अक्षय खन्ना ने. आलोक नाथ ऐश्वर्या राय को ये इल्म होता है कि उनके संगीत को व्यापार की तरह इस्तेमाल किया जाता है तो वो दूर हो जाते हैं. इस बीच फिल्म में एंट्री होती है अनिल कपूर की. उसके बाद शुरू होता है लव ट्राइंगल. किसके प्यार की जीत होती है और किसके प्यार की हार, इसका अंदाजा आपको फिल्म देखने के बाद ही होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nana Patole Resigns: नाना पटोले ने Congress प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ा | Maharashtra BREAKING NEWS