मैं आपका परिवार में स्वागत करती हूं... अवॉर्ड शो में जया बच्चन ने की तारीफ तो ऐश्वर्या राय की आंखों में आए आंसू, वीडियो वायरल

फिल्म फेयर अवॉर्ड का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अवॉर्ड लेने पहुंची जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aishwarya Rai Bachchan gets teary eyed : जया बच्चन से तारीफें सुन ऐश्वर्या राय हुईं इमोशनल
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी बीते कुछ समय से चर्चा में है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कपल का तलाक होने वाला है. जबकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि जया बच्चन के साथ ऐश्वर्या का रिश्ता ठीक नहीं है, जिसके चलते वह अभिषेक से अलग हो रही हैं. लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन बहू ऐश्वर्या राय की तारीफों के पुल बांधती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वीडियो देखने के बाद फैंस भी सास-बहू के रिश्ते की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो साल 2007 का बताया जा रहा है जब अभिषेक बच्चन से शादी से पहले जया बच्चन ऐश्वर्या राय का फैमिली में स्वागत करती दिख रही हैं. फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के वीडियो में जया बच्चन स्टेज पर पहुंचकर अवॉर्ड लेती हैं और ऐश्वर्या की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

जया बच्चन कहती हैं, "मैं एक बार फिर एक अद्भुत, प्यारी लड़की की सास बनने जा रही हूं, जिसके पास महान मूल्य, महान गरिमा और प्यारी मुस्कान है. मैं आपका परिवार में स्वागत करती हूं, मैं आपसे प्यार करती हूं" जया बच्चन के शब्दों को सुनकर ऐश्वर्या राय की आंखों में आंसू आ जाते हैं. जबकि अमिताभ बच्चन भी इमोशनल होते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय की तारीफ की हो. इससे पहले कॉफी विद करण में जया बच्चन से जब ऐश्वर्या राय फैमिली के लिए परफेक्ट फिट हैं का सवाल पूछा गया तो दिग्गज अदाकारा ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है. मुझे लगता है कि यह अद्भुत है क्योंकि वह खुद एक बड़ी स्टार हैं. लेकिन जब हम सब साथ होते हैं, तो मैंने कभी भी उन्हें खुद को आगे बढ़ाते नहीं देखा. मुझे यह गुण पसंद है, कि वह पीछे खड़ी रहती हैं, वह शांत रहती हैं, वह सुनती हैं, और वह सब कुछ समझती हैं. एक और खूबसूरत बात यह है कि वह बहुत अच्छी तरह से फिट हो गई हैं. सिर्फ़ परिवार में ही नहीं, बल्कि वह जानती है कि यह परिवार है, ये अच्छे दोस्त हैं, ऐसा ही होना चाहिए. मुझे लगता है कि वह एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं, उनमें बहुत गरिमा है.”

Advertisement

 बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की साल 2007 में शादी हुई थी. वहीं दोनों की एक बेटी अराध्या बच्चन हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है. 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines | Asaduddin Owaisi | Waqf Act | Murshidabad Violence | Visakhapatnam Blast