इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर खूब खबरें उड़ रही हैं. खबरें यहां तक आ रही हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा और कपल जल्द ही तलाक भी ले सकता है. अफवाहों की मानें तो ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन का घर छोड़कर अपनी मां के साथ रहने चली गई हैं. वहीं, हाल ही में ऐश्वर्या राय का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक इवेंट में अकेले शरीक होती दिखी थीं, जबकि अभिषेक दूसरी गाड़ी से पहुंचे थे. इस दौरान ऐश्वर्या के चेहरे पर अभिषेक के प्रति झुंझलाहट भी देखने को मिली.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या बच्चन परिवार के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में ऐश की मुस्कराहट काफी कुछ बयां कर रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या एक कार से उतरती हैं. ऐश्वर्या अभिषेक को देख कर मुस्कुराती हैं, लेकिन हंसी के पीछे दूरियां वीडियो में साफ झलकती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'दोनों अलग-अलग कार में आए हैं'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो गए क्या?'.
बच्चन परिवार को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है कि फैमिली मेंबर्स के बीच आपसी अनबन चल रही है. जब कई मौकों पर परिवार के सदस्यों को अलग-अलग देखा गया तो इस तरह की अफवाहों ने और तूल पकड़ ली. वहीं हाल ही में अभिषेक एक इवेंट में नजर आए थे, जहां लोगों ने गौर किया कि उनकी उंगली से वेडिंग रिंग गायब थी. कुछ लोग इसके बाद तलाक के कयास लगाने लगे थे.