बिग बॉस 19 में होगी AI मॉम की एंट्री, इंस्टाग्राम पर हैं इतने फॉलोअर्स

उम्मीद की जा रही है कि हर साल की तरह इस बार भी दर्शक हर शाम टीवी स्क्रीन से चिपके रहेंगे. इस उम्मीद को हकीकत में बदलने के लिए इस बार शो में एक नया और दिलचस्प ट्विस्ट होने वाला है. ये ट्विस्ट होगा AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का तड़का.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिग बॉस19 के घर में एंट्री करेगी AI इंफ्लूएंसर, जानिए कौन है वो
नई दिल्ली:

एक बार फिर से बिग बॉस का नया सीजन धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करेंगे. और, अगस्त 2024 में इसका प्रीमियर होने की उम्मीद है. उम्मीद की जा रही है कि हर साल की तरह इस बार भी दर्शक हर शाम टीवी स्क्रीन से चिपके रहेंगे. इस उम्मीद को हकीकत में बदलने के लिए इस बार शो में एक नया और दिलचस्प ट्विस्ट होने वाला है. ये ट्विस्ट होगा AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का तड़का.

AI अब बिग बॉस में भी?
आजकल हर जगह AI की चर्चा हो रही है. AI वीडियो, AI चैटबॉट्स और अब AI लोग भी. और इसी कड़ी में खबरें आ रही हैं कि इस बार बिग बॉस 19 में एक AI इंफ्लूएंसर भी घर के अंदर जा सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की पहली AI इंफ्लूएंसर काव्या मेहरा को शो में एंट्री मिल सकती है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है. इस संबंध में बिग बॉस से जुड़े शख्स ने कहा कि, AI अब सिर्फ मार्केटिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि एंटरटेनमेंट की दुनिया को भी बदल रहा है. अगर काव्या जैसी AI पर्सनालिटी बिग बॉस में जाती है, तो ये दर्शकों और तकनीक के बीच एक नया रिश्ता बनाएगा. इसके अलावा कुछ और AI कैरेक्टर्स जैसे हबुबु के भी घर में आने की अटकलें हैं. लेकिन कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.

कौन है काव्या मेहरा?

काव्या मेहरा एक AI-जनरेटेड डिजिटल इंफ्लूएंसर हैं. जो इंस्टाग्राम पर @therealkavyamehra नाम से एक्टिव हैं. वह खुद को लक्सरी क्रिएटर कहती हैं और ब्यूटी, वेलनेस, ट्रैवल, टेक और लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट बनाती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 4600 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. काव्या खुद को पहली AI मॉम भी बताती हैं. एक वीडियो में उन्होंने कहा कि मां बनना, एक वाइल्ड, खूबसूरत, उलझी हुई और बहुत रिवॉर्डिंग जर्नी है. इसमें छोटी-छोटी जीतें होती हैं, बड़ी-बड़ी गलतियां और बहुत सारे इमोशनल मोमेंट्स भी शामिल होते हैं.

कब शुरू होगा बिग बॉस 19?

बिग बॉस19 का प्रीमियर अगस्त के आखिरी वीकेंड पर हो सकता है. यह सीजन टीवी और ओटीटी दोनों पर स्ट्रीम होगा. नई एपिसोड्स जियोसिनेमा हॉटस्टार पर देखने को मिल सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: अवैध निर्माण के विरुद्ध,पीले पंजे ने छेड़ा युद्ध! Yogi | Shubhankar Mishra