'मेरे टैलेंट की वजह से 'तड़प' में काम करने का मौका मिला', अहान शेट्टी ने बॉलीवुड डेब्यू पर दिया बयान

अहान शेट्टी (Ahan Shetty) का कहना है कि बड़े-बड़े फिल्म स्टारों के बच्चों को आसानी से काम मिलने की लोकप्रिय धारणा के विपरीत उन्हें अपनी पहली फिल्म 'तड़प' हासिल करने के लिए कई वर्षों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अहान शेट्टी (Ahan Shetty)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एक्शन स्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) का कहना है कि बड़े-बड़े फिल्म स्टारों के बच्चों को आसानी से काम मिलने की लोकप्रिय धारणा के विपरीत उन्हें अपनी पहली फिल्म 'तड़प' हासिल करने के लिए कई वर्षों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. अहान शेट्टी 'तड़प' के जरिए बॉलीवुड में पदार्पण कर रहे हैं. 'तड़प' 2018 की तेलुगु रोमांटिक-एक्शन फिल्म 'आरएक्स 100' की हिंदी रीमेक है. फिल्म में अहान के साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगी.

अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की 'तड़प' का निर्देशन मिलन लूथारिया ने किया है, जो टवंस अपॉन ए टाइम इन मुंबईट और टद डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी ने मिलकर किया है. अहान ने साक्षात्कार में बताया कि किस तरह से उन्हें अपनी पहली फिल्म हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी और यह अवसर उन्हें केवल उनकी प्रतिभा के बल पर ही मिला है.

Advertisement

अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने कहा, "मैं कई वर्षों से प्रशिक्षण ले रहा था. मैं सेट पर निर्माताओं और निर्देशकों से मिलता जरूर था क्योंकि वे मेरे पिता के दोस्त और सहकर्मी हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे वह किसी फिल्म में काम करने का अवसर दे देंगे. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मेरे लिए आसान था." उन्होंने कहा, "साजिद सर ने मेरा एक्शन और डांस वीडियो देखा और मुझे फोन किया, इसके बाद उन्होंने मुझे कुछ ऑडिशन टेप भेजने के लिए कहा. असल में, मुझे यह फिल्म मिलने का मेरे पिता के एक अभिनेता होने से कोई लेना-देना नहीं था. मुझे यह फिल्म मेरी प्रतिभा के कारण मिली है."

Advertisement

अहान शेट्टी ने कहा कि उन्होंने 11 साल की उम्र में ही फैसला कर लिया था कि वह अभिनेता बनना चाहते हैं और 2014 में स्नातक होने के तुरंत बाद उन्होंने अभिनय और नृत्य में प्रशिक्षण के अलावा अभिनय की बारीकियां ​​सीखना शुरू कर दिया था.

Advertisement

Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: महिलाओं के हाथ होगी सत्ता की चाभी? | Arvind Kejriwal | PM Modi | Hot Topic
Topics mentioned in this article