शाहरुख खान की 'जवान' पर भारी पड़ी अहान पांडे की'सैयारा', IMDb रेटिंग कर देगी हैरान

बॉलीवुड में नई सनसनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दर्शक अपने-अपने अंदाज में फिल्म की कई तरीके से तारीफ कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'सैयारा' बनाम 'जवान': IMDb रेटिंग में कौन आगे?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में नई सनसनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दर्शक अपने-अपने अंदाज में फिल्म की कई तरीके से तारीफ कर चुके हैं. 'सैयारा' की IMDb रेटिंग की भी काफी चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं इस फिल्म की  IMDb रेटिंग की तुलना शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' की जा रही है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' ने 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाई, वहीं 'जवान' 2023 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक थी. दोनों फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता, लेकिन IMDb रेटिंग में कौन सी फिल्म बाजी मार रही है? आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन के इस फैसले से अनिल कपूर की चमक गई थी किस्मत, बाद में पछताते रह गए थे बिग बी

'सैयारा' में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने रोमांटिक ड्रामा के जरिए दर्शकों को भावुक कर दिया. इस फिल्म को IMDb पर 7.1 की शानदार रेटिंग मिली है. यह रेटिंग मोहित सूरी की पिछली हिट 'आशिकी 2' (7.1) जितनी है. फिल्म की कहानी, संगीत और अहान-अनीत की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया. 'सैयारा' ने पहले चार दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े.

दूसरी ओर, 'जवान' में शाहरुख खान की दमदार एक्शन और देशभक्ति की कहानी ने दर्शकों को थिएटर तक खींचा. IMDb पर 'जवान' को 6.9 की रेटिंग मिली है. यह फिल्म अपने समय की सबसे बड़ी हिट थी, जिसने भारत में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. हालांकि, IMDb रेटिंग के मामले में 'सैयारा' ने 'जवान' को पीछे छोड़ दिया.'सैयारा' की कामयाबी ने साबित कर दिया कि नई प्रतिभाएं भी दिग्गजों को टक्कर दे सकती हैं. लेकिन 'जवान' का एक्शन और शाहरुख का स्टारडम अब भी बेमिसाल है. दोनों फिल्में अपनी-अपनी शैली में अनोखी हैं, लेकिन IMDb रेटिंग में 'सैयारा' का जलवा बरकरार है.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Jordan Visit: 2 दिन की जॉर्डन यात्रा पर पीएम, Crown Prince के साथ सामने आई तस्वीर
Topics mentioned in this article