पत्नी के बाद भाई भी हुआ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ, पिछले महीने से इतने विवादों में घिरे एक्टर, पढ़ें पूरी डिटेल

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ वक्त से अपनी पत्नी के साथ विवादों में फंस हुए हैं. यह सब पिछले महीने शुरू हुआ जब उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अभिनेता के परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पत्नी के बाद भाई भी हुआ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ वक्त से अपनी पत्नी के साथ विवादों में फंस हुए हैं. यह सब पिछले महीने शुरू हुआ जब उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अभिनेता के परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. इंस्टाग्राम पर अपना और अपने बच्चों का एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं पिछले 7 दिनों से अपने पति के घर में रहने, सोने और केवल हॉल का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हूं. मेरे बच्चे जो अभी-अभी दुबई से आए हैं, हॉल में दो सोफा सेट जोड़कर मेरे साथ सो रहे हैं. मैं किसी तरह मेहमानों के लिए बने एक छोटे से बाथरूम में नहाती हूं. न खाना, न सोना और ऊपर से मेरे चारों तरफ सुरक्षा गार्ड लगा दिए गए हैं. अब कैमरे भी लगा दिए गए हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.' 

आलिया ने आगे कहा, 'न शांति और न ही निजता. सभी सात बेडरूम मेरे ससुराल वालों की ओर से बंद कर दिए गए हैं, और मेरे पति नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मेरी रक्षा करने या यहां तक कि मेरे लिए खड़े होने के लिए भी मौजूद नहीं हैं.' आलिया सिद्दीकी ने यह भी कहा कि उनकी कानूनी टीम को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया. वहीं दूसरी ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी ने आलिया के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कथित रूप से जबरन घुसने और जानबूझकर चोट पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
Advertisement

दूसरी तरफ आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की घरेलू सहायिका सपना रॉबिन मसीह का एक वीडियो भी जारी किया, जिसने कहा कि वह अभिनेता की वजह से दुबई में फंस गई थी. हालांकि अब सपना रोबिन मसीह ने अपने आरोपों को वापस ले लिए हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता पर दुबई में उसे 'पूरी तरह से छोड़ने' और वेतन का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाने के बाद, सपना ने स्वीकार किया कि उसने यह आरोप 'दबाव में' लगाए थे. उन्होंने कहा कि अभिनेता के खिलाफ दायर सभी आरोप और मामले 'झूठे' हैं.

Advertisement
Advertisement

वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास नवाब सिद्दीकी ने भी अपने भाई के खिलाफ बात की है और उन पर सपना रॉबिन मसीह के कबूलनामे को 'खरीदने' का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में भाई नवाजुद्दीन के लिए ट्वीट में लिखा, 'स्क्रिप्टेड है ये. कितने को खरीदोगे? बैंक बैलेंस खत्म न हो जाए, आपका तो काम भी चौपट है और रुकी फिल्म्स के कारण इंडस्ट्री का 150 करोड़ अटका रखा है. हमेशा अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का जवाब देने से परहेज करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आखिरकार इन आरोपों का जवाब दे दिया है. इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए अभिनेता ने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य ने उनके बच्चों के जीवन में बाधा आ रही हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे इन आरोपों के बारे में कुछ नहीं कहना है. लेकिन हां, एक बात है जो मैं आपको बताना चाहता हूं. इससे मेरे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. मेरे बच्चे दुबई में पढ़ते हैं, और वे पिछले एक महीने से भारत में हैं. मेरी एक ही अपील है कि मेरे बच्चे स्कूल लौटने में सक्षम हों.'

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?