गानों के बाद अब जल्द अपनी एक्टिंग का दम दिखाएंगी खेसारी लाल यादव की ये एक्ट्रेस, दीपाली चौहान इन दोनों फिल्मों में आएंगी नजर

अभिनेत्री दीपाली चौहान के लिए इस चुनौतीपूर्ण फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान स्थापित करने में उनका आकर्षक और ग्लैमरस लुक उनका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट साबित हुआ है. वह जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में दस्तक देने वाली हैं. उन्हें कुछ गानों में लीड रोल में देखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गानों के बाद अब जल्द अपनी एक्टिंग का दम दिखाएंगी खेसारी लाल यादव की ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

अभिनेत्री दीपाली चौहान के लिए इस चुनौतीपूर्ण फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान स्थापित करने में उनका आकर्षक और ग्लैमरस लुक उनका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट साबित हुआ है. वह जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में दस्तक देने वाली हैं. उन्हें कुछ गानों में लीड रोल में देखा गया है.  उनके लोकप्रिय हरियाणवी गीत 'जोबन' ने उन्हें उनके फिल्मी करियर में एक शानदार मोड़ लाया. दीपाली ने 'बंदूक' नाम के एक सिंगल में भी काम किया है, जिसमें खेसारी लाल यादव के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री थी, यही वजह है कि यह गाना इतना हिट हो गया. दीपाली ने 'बेवफा' नाम के एक गाने में भी असाधारण काम किया है, जो उनके डेब्यू के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ गाना साबित हुआ है. 

पंजाबी गाने 'चक देने' में भी अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया

दीपाली इस समय अपने 2 बड़े अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित हैं. 'मेरे सनम' और 'तेरे बिन रह न पाएंगे' म्युजिक वीडियो में दीपाली एक अलग ही अवतार में नजर आएंगी. दीपाली अपने सह- अभिनेताओं को स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन पर भी अपने साथ सहज बनाती हैं. दीपाली चौहान ने अपने लेटेस्ट पंजाबी गाने 'चक देने' में भी अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है, जिसने साबित कर दिया है कि दीपाली एक बहुभाषी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हरियाणवी के साथ-साथ पंजाबी इंडस्ट्री में भी काम किया है.  

दीपाली बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है

प्रशंसकों को उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह बहुत डाउन टू अर्थ है. वह चाहती है कि उनका प्रशंसक हमेशा उन्हें जीवन भर प्यार करे और वह बहुत सकारात्मक इंसान है. दीपाली के डैशिंग और ग्लैमरस पोस्टर ने उन्हें इस फिल्मी करियर में आगे बढ़ने में मदद की है.  हालांकि उन्होंने कुछ ही प्रोजेक्ट्स में काम किया है, लेकिन उन्हें उनसे अपार प्यार और बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग मिली है. वह अपने काम का आनंद लेती है और हमेशा कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहती है.

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और नेहा शर्मा हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor और Tej Pratap चुनावी रण से भागे? राघोपुर VS महुआ ड्रामा!