आंखों की गुस्ताखियां के फ्लॉप होते ही विक्रांत मैसी के हाथ से फिसली डॉन 3! अब किसके हाथ लगेगा मौका?

खबर ये है कि विक्रांत मैसी ने मचअवेटेड एक्शन थ्रिलर मूवी ‘डॉन 3’ से खुद को अलग कर लिया है. पहले कहा जा रहा था कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्रांत मैसी के हाथ से फिसली डॉन 3! किसे मिलेगा मौका?
नई दिल्ली:

विक्रांत मैसी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां' ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया. फिल्म की धीमी ओपनिंग और दर्शकों की ठंडी प्रतिक्रिया के बीच अब विक्रांत मैसी से जुड़ी एक और खबर सामने आई है. खबर ये है कि विक्रांत मैसी ने मचअवेटेड एक्शन थ्रिलर मूवी ‘डॉन 3' से बाहर हो गए हैं. पहले कहा जा रहा था कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है. लेकिन अब खबर है कि विक्रांत ने खुद इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत मैसी अपने किरदार से खुश नहीं थे. फिल्म में वो स्मार्ट कॉन आर्टिस्ट के रोल में थे. लेकिन उन्हें इसमें डेप्थ कम लग रही थी.  

अब किसे मिलेगा विक्रांत का रोल?

खबर है कि विक्रांत मैसी के अलग होने के बाद नए आर्टिस्ट की तलाश भी शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होनी है. उससे पहले दो बड़े नाम चर्चा में हैं- विजय देवरकोंडा और आदित्य रॉय कपूर. दोनों ही कलाकारों ने पहले कई दमदार और एक्शन भरे किरदार निभाए हैं. इस रोल के लिए भी वो अच्छी चॉइस हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इनमें से किसी ने भी इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. कुछ समय पहले भी ये खबर आई थी कि विजय देवरकोंडा इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन मेकर्स ने इस बात की पुष्टि नहीं की.

शाहरुख और प्रियंका की स्पेशल एंट्री

फिल्म को लेकर और भी दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की स्पेशल कैमियो एंट्री हो सकती है. बताया जा रहा है कि फरहान अख्तर ने खुद शाहरुख से मुलाकात कर कहानी सुनाई, और ‘किंग' की शूटिंग में बिजी होने के बावजूद उन्होंने कैमियो करने की हामी भर दी है. डॉन 3 में रणवीर सिंह शाहरुख का आइकॉनिक रोल निभा रहे हैं. अब जब नए डॉन की तलाश है और पुराना डॉन वापसी कर सकता है, तो फिल्म में जबरदस्त थ्रिल और ड्रामा देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rampur Gurudwara Baba Deep Singh में अरदास के बाद मारपीट, VIRAL VIDEO से सनसनी | UP Latest News