नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आईसी 814 कंधार हाईजैक पर पिछले कुछ दिनों से विवाद गहराया हुआ था जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को मंगलवार को मंत्रालय के सामने पेश होने के का आदेश दिया. मंगलवार दोपहर नेटफ्लिक्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस की जहां पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय से हुई मीटिंग के बाद सीरीज में किए गये बदलावों पर मोनिका शेरगिल का एक बयान जारी किया गया.
इस बयान में कहा गया “ऐसे दर्शकों को ध्यान में रखते हुए जो 1999 की इण्डियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 814 के हाईजैक से वाक़िफ़ नहीं है, उन दर्शकों के लिए डिस्क्लेमर में बदलाव करते हुए हाईजैक करने वालों के कोड और उनके असली नामों को इसमें शामिल कर दिया गया है. कोड नेम वहीं नाम हैं जो इस घटना के वक्त सामने आये थे. भारत में कहानियां कहने का एक समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों को प्रमाणीकरण के साथ पेश करने के लिए वचनबद्ध हैं “. गौरतलब है की सीरीज में कई बदलाव नहीं किए गये सिवाय डिस्क्लेमर के.