गन्ने के रस के बाद अब सड़क किनारे चाय बनाते दिखे सुनील ग्रोवर, वीडियो वायरल

हाल में सुनील ग्रोवर को सड़क किनारे गन्ने के रस की दुकान में देखा गया था तो वहीं अब सड़क पर चाय बनाते देखा गया है. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील खूब मजे लेते हुए सड़क किनारे चाय बना रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sunil Grover का नया वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

कभी रिंकू भाभी तो कभी डॉक्टर मशहूर गुलाटी बन कर दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के लाखों चाहने वाले हैं. फैंस सुनील की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हाल में सुनील ग्रोवर को सड़क किनारे गन्ने के रस की दुकान में देखा गया था तो वहीं अब सड़क पर चाय बनाते देखा गया है. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील खूब मजे लेते हुए सड़क किनारे चाय बना रहे हैं. 

टी स्टॉल पर बनाई चाय
सुनील ग्रोवर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुनील टीशर्ट के ऊपर व्हाइट कलर की फुल स्लीव शर्ट और सिर पर राउंड हैट लगाए नजर आए. सुनील एक टी स्टॉल पर खूब मजे लेते हुए चाय बना रहे हैं, इस दौरान वह चाय, चीनी डालते हैं और फिर अदरक छिस कर डालते हैं. फिर पैन को हिलाते हुए चाय को उबालते हैं. इसके बाद मिट्टी के कुल्हड़ में चाय सर्व करते हैं. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और सुनील की कॉमेडी टाइमिंग की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, आप असल कलाकार है, बिना कुछ बोले भी हंसा सकते हैं. वहीं एक यूजर ने कहा, सर दोबारा आपको कॉमेडी शो में देखना चाहते हैं. वहीं कुछ फैंस उनकी खिंचाई करते भी दिखे.एक फैन ने लिखा, कपिल का शो छोड़ने के बाद चाय का स्टॉल खोल लिया. 

Advertisement

हाल में गन्ने का रस बनाते आए थे नजर

बता दें कि हाल ही में सुनील ग्रोवर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे गन्ने की रस की दुकान पर खुद गन्ने से रस निकालते दिख रहे थे. इस दौरान उनके एक्सप्रेशन्स भी गजब के थे. बैकग्राउंड में जेम्स बॉन्ड थीम का म्यूजिक सुनाई दे रहा था और सुनील खुफिया एक्सप्रेशन दे रहे थे. हाल ही में सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई थी, जिसके बाद कुछ दिनों तक रेस्ट किया. वहीं अब वह पूरी तरह से फिट होकर एक बार फिर काम पर लौट आए हैं और अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे हैं. सुनील, कपिल शर्मा शो और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में मशहूर गुलाटी और गुत्थी जैसे कैरेक्टर कर घर-घर तक पहुंचे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News