सिकंदर के बाद सलमान खान धर्मेंद्र की इन 3 फिल्मों का बनाना चाहते हैं रीमेक, एक ने तो बजट से की थी 4 गुना कमाई

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, लेकिन इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि सलमान खान सिकंदर का काफी प्रमोशन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर के बाद सलमान खान धर्मेंद्र की इन 3 फिल्मों का बनाना चाहते हैं रीमेक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, लेकिन इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि सलमान खान सिकंदर का काफी प्रमोशन कर रहे हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान भाईजान ने धर्मेंद्र और उनके बेटों के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. साथ ही सलमान खान ने यह भी बताया है कि वह धर्मेंद्र की कौन सी तीन फिल्मों को फिर से रीमेक करना चाहते हैं. सलमान खान ने हाल ही में हमद अल रेयामी को इंटरव्यू किया है. 

इस इंटरव्यू में भाईजान ने फिल्म सिकंदर सही कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि वह धर्मेन्द्र की तीन फिल्में रीमेक करना चाहते हैं. धर्मेन्द्र के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा, "वह इंडस्ट्री के सबसे अद्भुत इंसान हैं. दरअसल, मेरे करियर में, मेरे पिता के बाद, मैंने केवल धर्म जी को ही फॉलो किया है. असल में, मैं उन्हें उनके बेटों से ज्यादा फॉलो करता हूं." जब सलमान से पूछा गया कि वह धर्मेंद्र की कौन सी फिल्में रीमेक करना चाहते हैं ?

इस सवाल पर भाईजान ने कहा, "मैं उनकी 3-4 फिल्में रीमेक करूंगा. एक तो उन्होंने 'चाचा भतीजा' की थी, वह करूंगा. एक 'सीता और गीता' करूंगा. फिर 'शोले' तो जरूर करूंगा. उनकी एक फिल्म 'राम बलराम' आई थी. उनकी बहुत सारी फिल्में हैं… मैंने उनकी हर फिल्म देखी है." सलमान का धर्मेन्द्र और उनके बेटों, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ गहरा रिश्ता है. हाल ही में, 'सिकंदर' की रिलीज़ से पहले, सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर सलमान की फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R.Gavai: जस्टिस गवई के CJI बनने पर मां ने कहा- 'बेटे को न्याय के रास्ते से कोई..'