शोले के बाद अमिताभ बच्चन की ये फिल्म सिनेमाघरों से नहीं उतरी थी कई दिनों तक, बिना फीस के बिग बी ने किया काम

इस फिल्म के लिए जब कई बड़े स्टार ने ना कर दी तो फिल्म के मेकर्स अमिताभ बच्चन के पास गए. उन्हें स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि बिना एक भी पैसा लिए उन्होंने हां कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धर्मेंद्र और देव आनन्द ने ठुकरा दी थी ये फिल्म, बिग बी ने मचाया था धमाल
नई दिल्ली:

आज के दौर में जहां आमतौर पर फिल्में बनाने में करोड़ों का बजट लग जाता है,आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि महज 70 लाख रुपए में बनी किसी फिल्म ने 7.2 करोड़ कमाए हों. लेकिन ऐसा हुआ है और इस फिल्म ने पहले हफ्ते में पिटने के बाद लगातार 50 हफ्तों पर थिएटर पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म के लिए कई बड़े सितारों ने मना कर दिया. देव आनन्द और धर्मेंद्र जैसे सितारों ने जब फिल्म को रिजेक्ट कर दिया तो मेकर्स अमिताभ बच्चन की शरण में गए और उन्होंने इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बना दिया. इस फिल्म में अमिताभ ने डबल रोल किया और लोग चुंबक की तरह थिएटर में खिंचे चले आए.

ये है वो फिल्म

जी हां, बात हो रही है 1978 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म डॉन की. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल था और उनके अपोजिट जीनत अमान थी. सबसे खास बात ये रही कि अमिताभ को कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस फिल्म के लिए एक रुपए की भी फीस नहीं ली. एक्शन और थ्रिल से सजी इस फिल्म की कहानी भी शानदार थी और इसके गाने आज भी गुनगुनाए जाते हैं. फिल्म में अमिताभ और जीनत की जोड़ी के साथ साथ हेलन, प्राण,मेक मोहन , ओम शिवपुरी जैसे कमाल के एक्टर थे. चंद्र बरोट के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के डायलॉग मशहूर सलीम जावेद की जोड़ी ने लिखे थे. फिल्म का म्यूजिक कल्याणजी आनंदजी ने दिया था. कहते है कि फिल्म में डॉन और सीधे साधे विजय का रोल प्ले करके अमिताभ एक सुपरस्टार से कुछ ज्यादा ही ऊंचे हो गए थे. फिल्म के डायलॉग इतने शानदार थे कि लोगों के मुंह पर चढ़ गए.
हिट हुए थे गाने
इस फिल्म के लिए चंद्र बरोट ने कई बड़े सितारों को अप्रोच किया लेकिन सबसे निराश होने के बाद वो अमिताभ बच्चन के पास गए. अमिताभ को स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी. खइके पान बनारस वाला, दो लफ्जों की है दिल की कहानी और ये मेरा दिल प्यार का दीवाना जैसे सुपरहिट गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं. बाद के सालों में फरहान अख्तर ने शाहरुख खान को लेकर इस फिल्म का रीमेक भी बनाया जो हिट रहा. 

Featured Video Of The Day
UP Operation Langra: Ghaziabad में बदमाशों का Encounter, Police ने बरामद किए तमंचा कारतूस | CM Yogi
Topics mentioned in this article