सलमान खान के बाद अब आ रही है साउथ की मैंने प्यार किया, रिलीज हुआ फिल्म का फर्स्ट लुक

सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया साल 1989 की हिट फिल्मों में से एक हैं. उनकी यह सदाबहार फिल्मों में से एक है. अब सलमान खान की इस फिल्म के नाम पर साउथ की नई फिल्म आने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के बाद अब आ रही है साउथ की मैंने प्यार किया
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया साल 1989 की हिट फिल्मों में से एक हैं. उनकी यह सदाबहार फिल्मों में से एक है. अब सलमान खान की इस फिल्म के नाम पर साउथ की नई फिल्म आने वाली है. जिसका नाम भी मैंने प्यार किया है. इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. जिसमें फिल्म के हीरो और हीरोइन का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. मलयालम फिल्म मैंने प्यार किया में हृदु हारून और प्रीति मुकुंदन मुख्य भूमिका में हैं. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. 

नवोदित निर्देशक और लेखक फैजल द्वारा निर्देशित, इस मैंने प्यार किया का निर्माण स्पायर प्रोडक्शंस के बैनर तले संजू उन्नीथन द्वारा किया गया है.फिल्म के पहले पोस्टर में हृदु हारून के चेहरे पर खून नजर आ रहा है. तो वहीं प्रीति मुकुंदन के हाथ में एक तलवार दिखाई दे रही है. जो खून से लिपटी हुई है. सोशल मीडिया पर मैंने प्यार किया का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कलाकारों के फैंस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

मैंने प्यार किया इस साल जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में हृदु हारून, प्रीति मुकुंदन, असकर अली, मिधुन, अरजो, जगदीश, मुस्तफा, जेरो, जियो बेबी, श्रीकांत वेट्टियार, रेडिन किंग्सली, बॉबिन पेरुम्पिली, थ्रीकनन, माइम गोपी, बॉक्सर दीना, जनार्दन और जीवी रेक्स जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra BREAKING NEWS: एकनाथ शिंदे ने MNS प्रमुख राज ठाकरे से की मुलाकात | NDTV India