यश की केजीएफ 2 का नया सॉन्ग सुल्तान रिलीज
नई दिल्ली:
14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली 'केजीएफ चैप्टर 2' पहले से ही सुर्खियां बटोर रही है. ऐसे में मेकर्स ने प्रशंसकों को खुश और उत्साहित करने के लिए इस अपकमिंग रिलीज फिल्म से एक सिंगल जारी किया है. अभी तक आपने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के जोश भरे टाइटल सॉन्ग को सुना होगा. लेकिन अभी रॉकी भाई 'सुल्तान' टाइटल से सॉन्ग लेकर आए गए हैं. 'केजीएफ चैप्टर 2' का गाना 'सुल्तान' आज रिलीज हो गया है और सुनने में काफी मजेदार है. फिल्म का यह फास्ट पेस्ड ट्रैक एनर्जी से भरपूर है.
Featured Video Of The Day
Karol Bagh के कारखाने में बन रहे थे अवैध Mobile Phone, 5 आरोपी गिरफ्तार | Delhi | Breaking News