रेड 2 की चर्चाओं के बीच अजय देवगन ने अपनी एक और नई फिल्म की फ्रेंचाइजी की घोषणा कर डाली है. अब तक इस फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में आ चुकी हैं और तीनों ही काफी हिट रही हैं. अब अजय देवगन ने इस की चौथी फिल्म की घोषणा कर दी है. साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस फिल्म का नाम धमाल 4 है. अजय देवगन ने धमाल की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अजय देवगन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं.
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह धमाल 4 की स्टार कास्ट के अलावा मेकर्स के साथ दिखाई दे रहे हैं. पहली तस्वीर में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और संजीदा शेख नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में इंद्र कुमार और भूषण कुमार के साथ अन्य मेकर्स नजर आ रहे हैं.
तस्वीर के अनुसार, धमाल 4 का निर्देशन इंद्र कुमार करेंगे, जिन्होंने पिछले सभी भागों का निर्देशन भी किया है. देवगन फिल्म्स के सहयोग से टी-सीरीज द्वारा समर्थित, इसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी जैसे कलाकारों की टोली मुख्य भूमिकाओं में नजर आएगी. पिंकविला की एक पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नेने, जो टोटल धमाल (2019) का भी हिस्सा थे, वो भी धमाल 4 में नजर आने वाले हैं.