अमेरिका की सड़कों पर फिर चला साउथ का जादू
नई दिल्ली:
साउथ की फिल्मों की धूम न सिर्फ भारत में है बल्कि अब विदेशों में भी खूब जलवा है. अमेरिका की सड़कों पर वॉयलिन बजाने वाली 13 वर्षीय कैरोलीना प्रोत्सेंको ने कुछ दिन पहले पुष्पा का ऊ अंटावा सॉन्ग बजाया था. अब उन्होंने तलपती विजय की फिल्म 'बीस्ट' के सुपरहिट सॉन्ग 'अरेबिक कुथू' को अपने वॉयलिन पर बजाया है. हमेशा की तरह इस बार भी वहां से गुजरने वाले लोग अपना काम-धाम भूलकर इस लड़की के वॉयलिन को सुनने लगे. एक बार फिर उन्होंने खूब कमाल किया है. कैरोलीना प्रोत्सेंको के इस सॉन्ग को रिलीज के अंदर कुछ ही देर में एक 65 हजार से ज्यादा व्यू यूट्यूब पर मिल चुके हैं. इस तरह एक बार फिर उन्होंने अपने वॉयलिन से धूम मचाकर रख दी है.
Featured Video Of The Day
LOC में घुसपैठ की साजिश नाकाम, एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर | Jammu Kashmir | Breaking News