पुष्पा 2 के बाद अल्लू अर्जुन का एक और बड़ा कारनामा, इस फिल्म के लिए चार्ज की इतनी मोटी फीस !

पुष्पा 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद, अल्लू अर्जुन अब डायरेक्टर एटली के साथ एक बड़ी बजट की ‘पैरलल यूनिवर्स’ फिल्म के लिए हाथ मिला रहे हैं. इस फिल्म की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद, अल्लू अर्जुन अब डायरेक्टर एटली के साथ एक बड़ी बजट की ‘पैरलल यूनिवर्स' फिल्म के लिए हाथ मिला रहे हैं. इस फिल्म की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स अगले दो महीनों में इस शानदार फिल्म को एक खास ऐलान के साथ लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें कास्ट और क्रू की सारी डिटेल्स सामने आएंगी. इस तैयारी के बीच, पिंकविला के पास A6 को लेकर एक खास अपडेट है. इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए मोटी रकम ले रहे हैं और आज के समय में भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं.

एक सूत्र ने बताया, “अल्लू अर्जुन ने प्रोड्यूसर सन पिक्चर्स के साथ 175 करोड़ रुपये की डील साइन की है, साथ ही फिल्म के मुनाफे में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का बैकएंड डील भी लिया है. यह आज के समय में किसी एक्टर की सबसे बड़ी फ्रंट-एंड डील है. अल्लू ने अगस्त 2025 से एटली और सन पिक्चर्स के लिए अपनी डेट्स बुक कर दी हैं. प्लान यह है कि प्री-प्रोडक्शन के समय के हिसाब से अगस्त से अक्टूबर के बीच फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाए.” A6 एक वीएफएक्स से भरपूर प्रोजेक्ट है, जिसमें डायरेक्टर एक नई दुनिया बनाएंगे, जिसमें पॉलिटिक्स और ड्रामा की कहानी को खूब जगह मिलेगी.

सूत्र ने आगे कहा, “नए विजुअल्स के बावजूद, स्क्रीनप्ले में एटली की फिल्मों के सारे खास तत्व होंगे - एक दमदार इंट्रोडक्शन, हाईलाइट सीन और मसाला एलिमेंट्स. यह एटली और अल्लू अर्जुन दोनों के लिए अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है.” कुछ खबरों के उलट, यह फिल्म सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रही है और 2025 की दूसरी छमाही में शुरू होगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
93000 Pakistani Soldiers Surrendered | भारत की सबसे बड़ी सैन्य जीत | 1971 War | Pak Ki Kalak Katha
Topics mentioned in this article