इस फिल्म को बनाने के बाद डॉक्टरों से डरने लगे थे 'थ्री ईडियट्स' के डायरेक्टर, इस वजह से होता था खौफ

राजकुमार हिरानी की गिनती बॉलीवुड के उन चुनिंदा डायरेक्टर के तौर पर होती है, जिन्होंने अपने करियर में अब तक जितनी भी फिल्म बनाई हैं, वह सभी ब्लॉकबस्टर रही हैं. राजकुमार हिरानी जल्द शाहरुख खान के साथ फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम डंकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुन्नाभाई एमबीबीएस के डायरेक्टर को लगने लगा था डॉक्टरों से डर
नई दिल्ली:

राजकुमार हिरानी की गिनती बॉलीवुड के उन चुनिंदा डायरेक्टर के तौर पर होती है, जिन्होंने अपने करियर में अब तक जितनी भी फिल्म बनाई हैं, वह सभी ब्लॉकबस्टर रही हैं. राजकुमार हिरानी जल्द शाहरुख खान के साथ फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम डंकी हैं. इससे पहले उन्होंने संजू, पीके और 3 इडियट्स जैसे शानदार फिल्में बनाई हैं. राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस से बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू किया था. उनकी यह बॉलीवुड की कल्ट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. 

इस फिल्म ने संजय दत्त के करियर काफी गति दी है. फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस एक कॉमेडी मेडिकल ड्रामा थी, जिसमें मेडिकल से जुड़ी कई चीजों को दिखाया गया था, लेकिन संजय दत्त की इस फिल्म को करने के बाद राजकुमार हिरानी डॉक्टरों से काफी डरने लगे थे. दरअसल उन्हें लगाता था कि फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में उन्होंने डॉक्टरों और उनके काम का काफी मजाक बनाया है, ऐसे में फिल्म को रिलीज करने के बाद वह काफी डरे हुए थे. 

हालांकि मुन्नाभाई एमबीबीएस आज भी टीवी पर आती है तो दर्शक उसको खूब पसंद करते रहते हैं. आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी ने FTII से एडिटिंग में ट्रेनिंग लेने के बतौर फिल्म एडिटर करियर की शुरुआत की लेकिन ये एक्सपीरियंस कुछ ठीक नहीं रहा. इस वजह से उन्होंने ऐड फिल्मों की दुनिया में एंट्री ली. इसके बाद उन्होंने कई सफल ऐड बनाए. फिल्म एडिटिंग की बात करें तो बतौर प्रोफेशनल एडिटर उन्होंने साल 2000 में विधु विनोद चोपड़ा की 'मिशन कश्मीर' एडिट की थी. हालांकि उनका इंट्रेस्ट फिल्में बनाने में था. उन्होंने एक साल का ब्रेक लिया और फिर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की स्क्रिप्ट लेकर विधु विनोद चोपड़ा के पास पहुंचे. वे चाहते थे कि चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस करें. वो भी मान गए और इसके साथ ही उनके करियर की गाड़ी चल निकली. साल 2003 में आई ये फिल्म कमर्शियल सक्सेस साबित हुई. इसके बाद साल 2006 में 'लगे रहो मुन्ना भाई' आई. 

Advertisement

एक पूरी फिल्म को छूने से डर लगता था": गदर 2 पर सनी देओल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार