'काला चश्मा' के बाद अब विदेशियों पर चढ़ा 'तू चीज बड़ी है मस्त' गाने का खुमार, डांस स्टेप देख भूल जाएंगे अक्षय और रवीना टंडन को

बॉलीवुड के गानों के केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दीवाने रहे हैं. विदेशी बॉलीवुड के विदेशी गानों को खूब पसंद करते रहते हैं. इतना ही नहीं वह हिंदी पार्टी सॉन्ग पर जमकर डांस भी करते रहते हैं. बीते दिनों काला चश्मा गाने पर साउथ अफ्रीका के बच्चों का डांस वीडियो जमकर वायरल हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'काला चश्मा' के बाद अब विदेशियों पर चढ़ा 'तू चीज बड़ी है मस्त' गाने का खुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के गानों के केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दीवाने रहे हैं. विदेशी बॉलीवुड के विदेशी गानों को खूब पसंद करते रहते हैं. इतना ही नहीं वह हिंदी पार्टी सॉन्ग पर जमकर डांस भी करते रहते हैं. बीते दिनों काला चश्मा गाने पर साउथ अफ्रीका के बच्चों का डांस वीडियो जमकर वायरल हुआ था. लोगों ने बच्चों के डांस वीडियो को खूब पसंद किया था. अब अभिनेता अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म के गाने पर विदेशी डांस करते दिखाई दिए हैं. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विदेशी डांसर का एक ग्रुप दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में यह सभी डांसर अक्षय कुमार और रवीना टंडन के सुपरहिट गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त' पर जमकर डांस कर रहे हैं. इस गाने में विदेशियों के डांस स्टेप्स देखते ही बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर विदेशियों का यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग उनके डांस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर तारीफ भी कर रहे हैं. 

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'भारत को गौरवान्वित करें, आप रैंकिंग में विश्व प्रसिद्ध होंगे.' दूसरे ने लिखा, 'गजब डांस.' अन्य ने लिखा, शानदार. इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि तू चीज बड़ी है मस्त गाना फिल्म मोहरा का है. यह फिल्म साल 1994 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन के अलावा सुनील शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा ने अपने नवीनतम जिम वियर में दिखाया जलवा

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: Shami drank energy drink during match in Ramadan, Maulana got angry