जाट करने के बाद सनी देओल होना चाहते हैं साउथ में शिफ्ट ? जानें एक्टर ने क्यों कहा ऐसा

बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल, जो जल्द ही फिल्म "जाट" में नजर आएंगे, ने सोमवार को कहा कि उत्तर भारत के निर्माताओं को दक्षिण के फिल्ममेकर्स से सीखना चाहिए कि प्यार के साथ सिनेमा कैसे बनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाट करने के बाद सनी देओल होना चाहते हैं साउथ में शिफ्ट ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल, जो जल्द ही फिल्म "जाट" में नजर आएंगे, ने सोमवार को कहा कि उत्तर भारत के निर्माताओं को दक्षिण के फिल्ममेकर्स से सीखना चाहिए कि प्यार के साथ सिनेमा कैसे बनाया जाता है. सनी देओल ने सोमवार को फिल्म "जाट" का ट्रेलर रिलीज किया. इस दौरान उन्होंने इस फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें की. "जाट" का निर्देशन डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है, जिन्होंने "वीरा सिम्हा रेड्डी" बनाई थी. सोमवार को "जाट" के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने अपनी फिल्म के निर्माताओं की जमकर तारीफ की. 

67 साल के सनी देओल ने कहा, "मेरे प्रोड्यूसर्स बहुत अच्छे हैं. मैं चाहता हूं कि बॉम्बे के निर्माता इनसे सीखें. आप इसे बॉलीवुड कहते हैं, लेकिन पहले इसे हिंदी सिनेमा कहें और दक्षिण के फिल्ममेकर्स से सीखें कि प्यार के साथ फिल्में कैसे बनती हैं. वे कहानी पर ध्यान देते हैं, उसका मजा लेते हैं, डायरेक्टर को चुनते हैं, उसकी सोच पर भरोसा करते हैं और उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. उनके लिए कहानी ही हीरो होती है. मैंने उनके साथ काम करके बहुत मजा लिया."

सनी देओल ने मजाक में कहा, "मैंने उनसे कहा कि चलो एक और फिल्म करते हैं. शायद मुझे वहां (दक्षिण में) बस जाना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "दक्षिण की फिल्में उन सभी चीजों को बनाए रखती हैं, इसलिए उनकी फिल्में पूरे भारत में चलती हैं. देश का हर इंसान उनसे जुड़ाव महसूस करता है. मेरा मानना है कि हिंदी सिनेमा में भी हमें ऐसा करना चाहिए और अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहिए. जैसे मेरी फिल्में ‘घतक', ‘दामिनी', और ‘अर्जुन' थीं... हमें फिर से ऐसी फिल्में बनानी चाहिए."
 

Featured Video Of The Day
SIR पर Parliament में हंगामा, Manickam Tagore vs Sanjay Jha | लोकतंत्र पर हमला या रूटीन प्रक्रिया?
Topics mentioned in this article