सैफ अली खान पर हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर का दावा, मुंबई में मेरे साथ भी तीन बार हुआ ऐसा...

सैफ अली खान पर गुरुवार रात को हमला हो गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अब उनकी सर्जरी भी हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान पर हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर का दावा
नई दिल्ली:

सैफ अली खान पर गुरुवार रात को हमला हो गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अब उनकी सर्जरी भी हो चुकी है. सैफ अली खान की टीम ने बताया है कि सैफ अली खान की सफलतापूर्वक सर्जरी हुई और अब वह खतरे से बाहर हैं. हम डॉ. नितिन डांगे और टीम को उनकी विशेषज्ञता और देखभाल के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं. हम इस दौरान आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं. यही नहीं, इस बीच बॉलीवुड से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस में नजर आ चुके कमाल आर खान (केआरके) ने एक्स पर एक दावा किया है.

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस में नजर आ चुके कमाल आर खान (केआरके) ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है और दावा किया है, 'एक चोर गुरुवार की देर रात ढाई बजे सैफ अली खान के घर में घुसा. उस चोर ने धारदार हथियार से सैफ अली खान पर हमला कर दिया. मुंबई के घर में मेरे साथ भी तीन बार ऐसा हुआ था. खुशकिस्मत हूं कि मैं आज भी जिंदा हूं. एफआईआर दर्ज करवाई लेकिन मुंबई पुलिस ने कभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law को लेकर मुस्लिम स्कॉलरों ने Mamata Banerjee और Owaisi पर लगाए बड़े आरोप | Supreme Court