आर्यन खान की बेल के बाद करण जौहर का कुछ यूं आया रिएक्शन, देखते रह जाएंगे तस्वीर

करण जौहर (Karan Johar) ने आर्यन खान (Aryan Kahn) के बेल मिलने के बाद से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आर्यन खान की बेल के बाद करण जौहर का कुछ यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने मुंबई में एक क्रूज शिप पर 2 अक्टूबर को छापेमारी के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Kahn) को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने 3 हफ्तों के बाद आर्यन खान को जमानत दी है. बेल मिलने के बाद शाहरुख खान की वकीलों की टीम के साथ सामने आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. इतना ही नहीं कई सेलेब्स ने आर्यन के लिए पोस्ट किए और खुशी जाहिर की, इस लिस्ट में जाने माने फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) भी शामिल हैं. 

करण जौहर ने शेयर की तस्वीर 
दरअसल करण जौहर (Karan Johar) ने आर्यन खान (Aryan Kahn) के बेल मिलने के बाद से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में करण जौहर के साथ शाहरुख खान हैं. यह दोनों की पुरानी तस्वीर है जिसे करण ने हाल ही में शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही करण ने हार्ट इमोजी भी बनाई है. बता दें कि करण जौहर और शाहरुख खान दोनों एक साथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं.

सुहाना खान ने शेयर की तस्वीर
सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी भाई की जमानत पर एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर साझा की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है. जिसमें वे खुद पिता शाहरुख और आर्यन के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को साझा करने के साध ही वे लिखती हैं- 'आई लव यू'  सुहाना की इस तस्वीर पर सेलेब्स ने जमकर कमेंट किया.  
 

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article