कैरोलीना प्रोत्सेंको ने वॉयलिन पर बजाया पसूड़ी सॉन्ग
नई दिल्ली:
वॉयलिन गर्ल के नाम से मशहूर 13 वर्षीय कैरोलीना प्रोत्सेंको अकसर दुनिया भर के हिट गानों की धुनें अपने वॉयलिन पर बजाती हैं. खास यह कि वह अमेरिका की सड़क पर अपने सेटअप के साथ ऐसा माहौल बनाती हैं कि लोग एकटक उन्हें देखते रह जाते हैं. पहले उन्होंने साउथ के सुपरहिट सॉन्ग बीस्ट के अरेबिक कुथू और पुष्पा के ऊ अंटावा सॉन्ग बजाए थे. अब कैरोलीना ने अपने वॉयलिन पर पसूड़ी सॉन्ग बजाया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. यह कोक स्टूडियो का गाना है. इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA