आखिर मोहिनी डे क्यों हुई पति से अलग? एआर रहमान के तलाक के कुछ घंटे बाद किया अलगाव का ऐलान

एआर रहमान के तलाक के कुछ घंटों बाद रहमान के ट्रूप की एक बासिस्ट ने भी अपने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एआर रहमान के तलाक के ऐलान के बाद बासिस्ट मोहिनी डे भी पति से हुईं अलग
नई दिल्ली:

29 साल लंबी चली शादी के बाद एआर रहमान ने अपनी पत्नी को तलाक देने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. इस बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. एआर रहमान के तलाक के कुछ घंटों बाद रहमान के ट्रूप की एक बासिस्ट ने भी अपने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया है. इस बासिस्ट का नाम है मोहिनी डे और उनके पति का नाम है Mark Hartsuch. दोनों ने एक ज्वाइंट पोस्ट में बताया है कि वो दोनों अब अलग हो रहे हैं. साथ ही ये भी लिखा है कि उन्हें इस बात पर कोई जजमेंट भी नहीं चाहिए.

इस मैसेज के साथ हुए अलग

मोहिनी डे और उनके पति ने इंस्टाग्राम पर अपने सेपरेशन का ऐलान किया. उन्होंने लिखा  हम बहुत भारी दिल से ये अनाउंस कर रहे हैं कि मैं और मार्क अब सेपरेटेड हैं. सबसे पहले अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को हम बता दें कि ये हम दोनों के बीच की म्यूचुअल अंडरस्टेंडिंग हैं. हालांकि हम अलग होने के बाद भी अच्छे दोस्त रहेंगे. हम दोनों ने तय किया है कि इस दुनिया में हमें अलग अलग चीजें चाहिए और एक दूसरे को समझते हुए अलग होना आगे बढ़ने का एक बेहतर तरीका है.

Advertisement

मोहिनी की रिक्वेस्ट

मोहिनी डे ने ये रिक्वेस्ट भी की है कि इस फैसले पर उन दोनों को जज न किया जाए. मोहिनी डे ने लिखा कि उनके जानने वाले सभी उनके फैसले का सम्मान करे. और उनके लिए सकारात्मक रवैया रखें. आपको बता दें कि मोहिनी डे कोलकाता की रहने वाली हैं. 29 साल की मोहिनी डे का सफर गान बंगाल विंड ऑफ चेंज से शुरू हुआ था. एआर रहमान के साथ वो करीब 40 शोज में परफोर्म कर चुकी हैं. अगस्त 2023 में वो अपने नाम से ही एल्बम भी रिलीज कर चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | Badarpur: दलबदलुओं की लकी Seat! | Public Opinion | NDTV India