टार्जन फेम इस एक्टर की शोहरत देखकर डर गए थे धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे बड़े बड़े स्टार्स, अब बॉलीवुड से गायब होकर बदला लुक

बॉलीवुड में वन टाइम वंडर की लिस्ट में शामिल हेमंत बिरजे को पहली ही फिल्म से काफी फेम मिला. लेकिन उस दौर के बड़े स्टार उनसे ऐसे डरे कि उनको काम मिलना बंद हो गया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉलीवुड के टार्जन का बदला लुक
नई दिल्ली:

हॉलीवुड में टार्जन फेम कई फिल्में बनी हैं. नब्बे के दौर में हिंदी में टार्जन को लेकर पहली फिल्म बनी और इसने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. इसी फिल्म के जरिए टार्जन फेम हेमंत बिरजे का करियर भी पीक पर आ गया था. लेकिन टार्जन के बाद ढेर सारी फिल्में ऑफर होने के बाद हेमंत बिरजे बॉलीवुड में सक्सेसफुल नहीं हो पाए. इसके पीछे क्या वजह रही, इस बात का खुलासा सालों बाद खुद हेमंत बिरजे ने एक इंटरव्यू में किया.

वन टाइम वंडर बन कर रह गया ये एक्टर

हॉलीवुड स्टाइल की फिल्म टार्जन ( एडवेंचर ऑफ टार्जन) और इस फिल्म में टार्जन की भूमिका निभाने वाले बेहद स्मार्ट और कद्दावर हेमंत बिरजे भी रातों रात मशहूर हो गए. उनकी शक्ल, बॉडी और एक्टिंग इतनी दमदार थी कि उस साल हर किसी की जुबां पर उनका ही नाम था. इस फिल्म में हेमंत बिरजे की एक्ट्रेस किमी काटकर के साथ जबरदस्त जोड़ी बनी थी. फिल्म हिट हुई और हेमंत बिरजे के बाद एक के बाद सौ से ज्यादा फिल्मों के ऑफर आ गए. लेकिन उस दौर में इतनी लोकप्रियता के बाद भी हेमंत बिरजे वन टाइम वंडर बनकर रह गए और इसकी वजह थी, उस दौर के एक्टर्स का हेमंत से इनसिक्योर होना.

Advertisement

धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे सितारे हो गए थे इनसिक्योर 

एक इंटरव्यू में हेमंत ने कहा कि टार्जन के बाद मेरे पास ढेर सारे ऑफर आए. उस दौर में बड़े सितारे मेरे साथ काम करने के लिए इसलिए राजी नहीं थे कि कहीं मैं उनका फेम कम ना कर दूं. धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे सितारे तक मुझसे इनसिक्योर महसूस करने लगे थे. कई डायरेक्टरों ने मुझे कहा कि मुझे अपना शरीर कम कर लेना चाहिए तो कुछ ने कहा कि कम स्मार्ट दिखो. हेमंत इंटरव्यू में कहा कि उस समय उनको फिल्म मेकर अबू मलिक ने फिल्म जोरदार ऑफर की और साइनिंग अमाउंट तक दे दिया. कुछ दिन बाद उनको खबर मिली कि फिल्म का दूसरा बड़ा स्टार उनके साथ काम नहीं करना चाहता.

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती बने मसीहा

ऐसे में जब उनके हाथ से फिल्में निकलने लगी तो मिथुन चक्रवर्ती ने उनका साथ दिया. वो हेमंत को छोटे भाई की तरह मानते थे और हेमंत की मदद करने के लिए मिथुन ने उनके साथ बीस फिल्में की. हेमंत ने कहा कि मिथुन बहुत अच्छे इंसान हैं, वो हर किसी की मदद करते हैं और उनका दिल काफी बड़ा है. हालांकि हेमंत कुछ फिल्मों में नजर आए लेकिन उनका करियर यहां सेट नहीं हो पाया और कुछ सालों बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident
Topics mentioned in this article