अदनान सामी के बेटे अजान ने पापा के नक्शेकदम पर चलकर किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन कि बॉलीवुड एक्टर भी होंगे फेल

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami Weight Loss) अपने वेट लॉस जर्नी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके बेटे भी उन्हीं की तरह पहले काफी गोलू मोलू थे लेकिन आप हैंडसम हंक हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अदनान सामी के बेटे अजान का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स है जो अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन एक सिंगर भी ऐसे हैं जो कभी 200 से ज्यादा किलो के हुआ करते थे पर 155 किलो वजन इन्होंने कम किया और आज इनकी वेट लॉस जर्नी सभी के लिए इंस्पिरेशन है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी की, जो कभी 230 किलो के हुआ करते थे, लेकिन अब उनका वजन घटकर केवल 75 किलो रह गया है. सिर्फ अदनान सामी ही नहीं बल्कि उनके बेटे अजान सामी खान भी अपने वेट लॉस को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. आइए आज हम आपको मिलवाते हैं अदनान सामी के बेटे आजान सामी से.

कौन है अदनान सामी के बेटे अजान खान 

अदनान सामी के बेटे का नाम अजान सामी खान है, जिनका जन्म 22 मई 1993  को हुआ था. बचपन में अदनान सामी के बेटे अपने पापा की तरह गोलू मोलू और काफी हेल्दी हुआ करते थे, लेकिन कुछ समय पहले अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर वो काफी ट्रेंड में रहे थे.

Advertisement

क्या करते हैं अदनान सामी के बेटे 

अदनान सामी के बेटे अजान सामी खान पाकिस्तानी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा है, वह फिल्म प्रोड्यूसर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. उनका गाना परवाज है जुनून खूब फेमस हुआ था, इसके अलावा वह एक लम्हा, इबादत, तेरे बिन दिलदारा जैसे कई पाकिस्तानी गानों को गा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि अदनान सामी की शादी 1993 में हिना फिल्म की खूबसूरत एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से हुई थी, जिससे उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम अजान सामी खान है. लेकिन अदनान सामी और जेबा की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और 3 साल के बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद अजान अपनी मां के साथ पाकिस्तान में रहने लगे और यही उनकी परवरिश हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article