अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के लिए 'मैजिकल' रहा साल, शादी के बाद पहली दीवाली पर यूं कहा 'थैंक्यू'

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ ने शादी के बाद पहली दीवाली पर अपनी कुछ नई वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जिसमें कमल हासन और मणिरत्नम भी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अदिति राव हैदरी ने शादी की अनदेखी फोटो दीवाली पर की शेयर
नई दिल्ली:

साउथ के साथ बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और भिनेता सिद्धार्थ इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं. सितारों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मैजिकल ईयर की झलक दिखाई है. “हीरामंडी: द डायमंड बाजार” की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रान पर मैजिकल ईयर की तस्वीरें शेयर कर झलक दिखाई है. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "हमारे विवाह समारोहों के जश्न में हमें अपने पिता-माता, हमारे गुरुओं और सलाहकारों का आशीर्वाद और प्यार मिला. इन लोगों ने न केवल हमें बढ़ते देखा है, बल्कि हमारे जीवन में हमारी तरक्की का वह कारण भी बने. शादी में ऐसे खास लोगों की मौजूदगी हमारे लिए खास रही."

इसके साथ उन्होंने परिवारजनों और दोस्तों के नाम को लिखकर धन्यवाद भी दिया. उन्होंने लिखा हमारे प्यारे मणि सर और हसीनी मैम, लीला अक्का, कमल सर, रंजिनी आंटी और मनियन अंकल, सुधा और जयेंद्र. नामों की लंबी लिस्ट के साथ अभिनेत्री ने आगे लिखा "हम अभी खत्म नहीं हुए हैं!" 

साल को मैजिकल बताते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा इस शानदार और कभी ना भूल पाने वाले वर्ष के समाप्त होने से पहले हमारे पास शेयर करने के लिए जादू और प्यार है. आगे कहा, तब तक श्रीमती और श्री अदु सिद्धू (अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ) की ओर से दीपावली की शुभकामनाएं. आप सभी को धन्यवाद.“ 

सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल 16 सितंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. अभिनेत्री ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को चौंका दिया था. अदिति और सिद्धार्थ ने वानापार्थी स्थित 400 साल पुराने श्री रंगनायक स्वामी मंदिर में शादी की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के Election Commision पर Vote Deletion के आरोपों का Fact Check | Khabron Ki Khabar