'आदिपुरुष' का ट्रेलर देख राघव नहीं लंकेश के दीवाने हुए फैंस, सैफ अली खान को देख बोले- OMG!

सैफ अली खान को लंकेश के रोल में फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं ट्विटर पर फाइनल एक्शन ट्रेलर को बेहद प्यार दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आदिपुरुष का ट्रेलर देख सैफ अली खान की जमकर हो रही तारीफ
नई दिल्ली:

साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की आदिपुरुष का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म का फाइनल एक्शन ट्रेलर सामने आ गया है, जिसे देखकर फैंस भी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. दरअसल, सिनेमाघरों में रिलीज से पहले मेकर्स ने तिरुपति में एक्शन ट्रेलर रिलीज किया है, जिसे ट्विटर पर फैंस का प्यार मिल रहा है. हालांकि राघव के रोल में प्रभास और सीता के रोल में कृति सेनन नहीं बल्कि सैफ अली खान के लंकेश के रोल की चर्चा जोरों पर है. 

रिलीज से पहले आदिपुरुष के फाइनल ट्रेलर को देखकर फैंस भी अपने दिल की बात सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ओएमजी सैफ अली खान. नेगेटिव किरदार में सैफ अली खान आउटस्टैंडिंग लग रहे हैं.

दूसरे यूजर ने लिखा, सैफ अली खान बेहद अच्छे लग रहे हैं. तीसरे ने सैफ अली खान के लुक की बात करते हुए फायर इमोजी शेयर की है. चौथे यूजर ने सैफ अली खान को फिल्म का डार्क हॉर्स बताया है. 

लंकेश के अलावा सीता के रोल में कृति सेनन की भी चर्चा देखने को मिल रही है. इसके अलावा बैकग्राउंड म्यूजिक और वीएफएक्स देखकर फैंस मेकर्स की तारीफ कर रहे हैं. जबकि आदिपुरुष के गानों का बेसब्री से इंतजार करने की बात कह रहे हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump ने कैसे Indian Economy को मृत बताकर अपनी मुसीबत बढ़ा ली है? | Khabron Ki Khabar