प्रभास के माथे से टपक रहा था पसीना तो कृति सेनन ने पोंछने के लिए ऑफर किया पल्लू तो बाहुबली का यूं आया रिएक्शन

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ कृति सेनन नजर आएंगी. कृति और प्रभास रविवार को उत्तर प्रदेश में आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए. इवेंट के दौरान कृति ने प्रभास को अपना दुपट्टा उनके माथे से पसीना पोंछने के लिए दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रभास के माथे से टपक रहा था पसीना तो कृति सेनन ने पोंछने के लिए ऑफर किया पल्लू
नई दिल्ली:

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ कृति सेनन नजर आएंगी. आदिपुरुष का पहला टीज़र-ट्रेलर 3 अक्टूबर को रिलीज किया गया. फिल्म में प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान लंकेश और कृति सनोन सीता के रोल में हैं. यह फिल्म हिंदू पौराणिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है. कृति और प्रभास रविवार को उत्तर प्रदेश में आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए. इवेंट के दौरान कृति ने प्रभास को अपना दुपट्टा उनके माथे से पसीना पोंछने के लिए दिया. इस मौके पर कृति ने ग्लिटरी क्रीमी आउटफिट पहना था, जबकि प्रभास ने कुर्ता और पायजामा पहना था. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कृति सनोन प्रभास को अपना दुपट्टा दे रही हैं, जिससे वह अपना पसीना पोंछ सकें. और ऐसा करते हुए वह मुस्करा रही हैं. कृति और प्रभास पहली बार साथ काम कर रहे हैं. आदिपुरुष टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, राउत और प्रसाद सुतार द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान भी हैं. कहा जाता है कि यह एक बड़े बजट पर बनी है और यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है. प्रभास इससे पहले एसएस राजामौली की बाहुबली, साहो और राधे श्याम में नजर आ चुके हैं. कृति को आखिरी बार अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज के साथ बच्चन पांडे में देखा गया था. आगे उनकी चार और फिल्में पाइपलाइन हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय