आदिपुरुष के ट्रेलर में लंकेश के रोल में सैफ अली खान की हो रही तारीफ
नई दिल्ली:
प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. जहां फिल्म के बजट की चर्चा है तो वहीं सैफ अली खान के रावण का किरदार निभाने को लेकर वह ट्रोलिंग का शिकार होते नजर आए. लेकिन बीते दिन रिलीज हुआ आदिपुरुष का ट्रेलर देखने के बाद राम सीता नहीं बल्कि रावण और हनुमान की चर्चा सोशल मीडिया पर होनी शुरु हो गई है. वहीं फैंस इसे ऐतिहासिक फिल्म बताते हुए नजर आ रहे हैं.
टीजर में सैफ अली खान के रोल से नाखुश फैंस का ट्रेलर देखकर मूड बदलता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, 3 मिनट के लंबे ट्रेलर में रामायण की एपिक स्टोरी देखने को मिली है, जिसमें राघव के रोल में प्रभास, जानकी के रोल में कृति सेनन, लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह और लंकेश के रोल में सैफ अली खान देखने को मिले हैं. वहीं इस ट्रेलर को केवल 20 घंटे में 48 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.
Featured Video Of The Day
IPL 2025 New Schedule Breaking News: May में ही फिर से शुरू होगा IPL, अगले 24 घंटे में होगा एलान