आदिपुरुष में राम-सीता नहीं लंकेश का रहा जलवा, सैफ अली खान को देख फैंस बोले- रावण की एंट्री ने रोंगटे खड़े कर दिए

बीते दिन रिलीज हुए आदिपुरुष के ट्रेलर में राघव और जानकी के रोल में प्रभास और कृति सेनन नहीं बल्कि लंकेश के रोल में सैफ अली खान को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आदिपुरुष के ट्रेलर में लंकेश के रोल में सैफ अली खान की हो रही तारीफ
नई दिल्ली:

प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. जहां फिल्म के बजट की चर्चा है तो वहीं सैफ अली खान के रावण का किरदार निभाने को लेकर वह ट्रोलिंग का शिकार होते नजर आए. लेकिन बीते दिन रिलीज हुआ आदिपुरुष का ट्रेलर देखने के बाद राम सीता नहीं बल्कि रावण और हनुमान की चर्चा सोशल मीडिया पर होनी शुरु हो गई है. वहीं फैंस इसे ऐतिहासिक फिल्म बताते हुए नजर आ रहे हैं. 

टीजर में सैफ अली खान के रोल से नाखुश फैंस का ट्रेलर देखकर मूड बदलता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, 3 मिनट के लंबे ट्रेलर में रामायण की एपिक स्टोरी देखने को मिली है, जिसमें राघव के रोल में प्रभास, जानकी के रोल में कृति सेनन, लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह और लंकेश के रोल में सैफ अली खान देखने को मिले हैं. वहीं इस ट्रेलर को केवल 20 घंटे में 48 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?