आदिपुरुष के डायलॉग लिखने पर अब पछता रहे हैं मनोज मुंतशिर, बोले- ये मुझे बेहिसाब दर्द देता है

आदिपुरुष के डायलॉग्स और गानों को मशहूर गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर ने लिखे थे. जो काफी विवादों में रहे थे. इसके लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी थी. अब मनोज मुंतशिर ने कहा है कि आदिपुरुष के लिए डायलॉग लिखना उनके लिए बेहिसाब दर्द में से एक था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आदिपुरुष के डायलॉग लिखने पर अब पछता रहे हैं मनोज मुंतशिर
नई दिल्ली:

पिछले साल प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह की फिल्म आदिपुरुष ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. रिलीज से पहले इसे एक शानदार फिल्म बताया जा रहा था, क्योंकि एक्टर के साथ-साथ आदिपुरुष के ट्रेलर को भी पसंद किया गया था. लेकिन जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आई तो इसको खूब आलोचना का सामना करना पड़ा. आदिपुरुष के डायलॉग्स और गानों को मशहूर गीतकार और कवि मनोज मुंतशिर ने लिखे थे. जो काफी विवादों में रहे थे. इसके लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी थी. अब मनोज मुंतशिर ने कहा है कि आदिपुरुष के लिए डायलॉग लिखना उनके लिए बेहिसाब दर्द में से एक था. 

मनोज मुंतशिर ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से जुड़े अच्छे-बुरे अनुभवों को शेयर किया था. मनोज मुंतशिर ने इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें जिंदगी और करियर में कुछ चीज सही करने का मौका मिले तो आप क्या सही करना चाहेंगे ? इस पर मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष का नाम लिया. उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'अगर मुझे मौका मिलता तो मैं बीते वक्त में जाता और आदिपुरुष के डायलॉग को नहीं लिखता. यह मुझे बेहिसाब दर्द देता है. हालांकि इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है. मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.'

इसके अलावा मनोज मुंतशिर ने और भी ढेर सारी बातें की. इससे पहले भी गीतकार आदिपुरुष के लिए डायलॉग लिखने पर अफसोस जाहिर कर चुके हैं. पिछले साल एक इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष के लिए अपने लेखन में कमियों को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है. मैं इतना असुरक्षित व्यक्ति नहीं हूं कि यह कहकर अपने राइटिंग स्किल का बचाव करूंगा कि मैंने अच्छा लिखा है. यह 100% गलती है.' मुंतशिर ने साफ किया कि गलती अनजाने में हुई थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसके पीछे कोई गलत इरादा नहीं था. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोई इच्छा नहीं है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
World’s First SPERM RACE! Male Fertility पर दुनिया का सबसे अजीब EVENT | Sperm Racing LA Explained