'आदिपुरुष' की सीता ने फैंस को बताया अपना डाइट प्लान, आखिर जानकर लोग क्यों बोले- आप जो कह रही वो सुनने में अच्छा है

बॉलीवुड सितारों के फैंस उनके फैशन से लेकर डाइट तक, सब कुछ फोलो करते हैं. बहुत से फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की डाइट जानने लिए काफी उतावले रहते हैं, ताकि खुद को उनकी तरह फिट रख सकें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'आदिपुरुष' की सीता ने फैंस को बताया अपना डाइट प्लान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों के फैंस उनके फैशन से लेकर डाइट तक, सब कुछ फोलो करते हैं. बहुत से फैंस अपने फेवरेट स्टार्स की डाइट जानने लिए काफी उतावले रहते हैं, ताकि खुद को उनकी तरह फिट रख सकें. अब बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन ने फैंस को अपना डाइट प्लान बनाया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह खुद को कैसे फिट रखती हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृति सेनन का एक वीडियो शेयर किया है. 

अभिनेत्री का यह वीडियो किसी इवेंट का है. जिसमें कृति सेनन के साथ अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में कृति सेनन को ब्लू ड्रेस में देखा जा सकता है. वह माइक पर अपने फैंस को अपना डाइट प्लान बता रही हैं. वह फैंस से कहती हैं, 'मैं सबकुछ खाती हूं. तो मैं वर्कआउट करती हूं और बलेंस करती हूं. मैं पंजाबी हूं. दिल से एकदम दिल्ली हूं, तो मैं दाल मखनी, बटर चिकन, छोले भटूरे सब कुछ खाती हूं.' 

कृति सेनन की यह बात सुनकर फैंस तेज-तेज से चिल्लाने लगते हैं. अभिनेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कृति सेनन के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, 'गलत जानकारी दे रही हो.' दूसरे ने लिखा, 'आप जो कह रही वो सुनने में अच्छा है, लेकिन प्रैक्टिकल नामुमकिन है.' अन्य ने लिखा, 'हमें मत बताना.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि कृति सेनन जल्द फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाली हैं. 

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की खूबसूरत जोड़ी ने जीता लोगों का दिल

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फटा बादल, 4 की मौत, कई लापता | BREAKING