VIDEO: 'इतने सारे फोन किसके लिए', पैपराजी ने आदर्श गौरव से पूछा सवाल, तभी एक्टर को लगी ठोकर, फिर जो हुआ...

अभिनेता आदर्श गौरव को हाल ही में एक कैफे से निकलते हुए देखा गया. उनके हाथों में ढेर सारे स्मार्टफोन्स थे. इस दौरान पैप्स ने उन्हें घेर लिया. फिर जो हुआ उसके लिए आपको वीडियो देखना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आदर्श गौरव का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मुंबई में एक सामान्य सेलिब्रिटी स्पॉटिंग सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित मुद्दा बन गई है और संभवतः यह एक बेहद चतुराई से रची गई टेक्नोलॉजी लॉन्च की रणनीति भी हो सकती है. अपने सधे हुए अभिनय और लो-प्रोफाइल शख्सियत के लिए जाने जाने वाले अभिनेता आदर्श गौरव को हाल ही में एक कैफे से निकलते हुए देखा गया. उनके हाथों में ढेर सारे स्मार्टफोन्स थे. इस दौरान पैप्स ने उन्हें घेर लिया. पहला सवाल था, 'इतने सारे फोन किसके लिए हैं?'.

आदर्श ने इस सवाल को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया. लेकिन उसके बाद जो हुआ, उसने इंटरनेट पर आग लगा दी. जैसे ही वे सीढ़ी से नीचे उतरे, उनका संतुलन बिगड़ गया और सारे फोन जमीन पर गिरकर बिखर गए. पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया. हैरान-परेशान आदर्श को फोन उठाते और पैपराजी से ये वाला हिस्सा मत डालना कहते हुए देखा गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो चुका था.

फैंस ने पूछे सवाल 

तकनीक को लेकर सजग और उत्साही फैन्स ने तुरंत गिरते हुए फोन्स को पहचान लिया. ये थे अब तक अनलॉन्च हुए टेक्नो पोवा कर्व सीरीज़ के मॉडल्स. और यहीं से शुरू हुआ कयासों का दौर. कुछ ने आदर्श से पूछा कि क्या वे आगामी पोवा कर्व सीरीज के ब्रांड एम्बेसेडर बन गए हैं. तो वहीं कुछ ने कहा कि यह पूरा वाकया एक सोची-समझी मार्केटिंग रणनीति का हिस्सा था. और सबसे ज्यादा लोगों ने पूछा कि आखिर उनके पास इतने सारे अनलॉन्च्ड फोन थे क्यों? बात करें वर्क फ्रंट की तो आदर्श गौरव शनाया कपूर के साथ तू या मैं में दिखाई देंगे.

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case Update: क्या निक्की मर्डर केस का सच कुछ और है?