आदर्श आनंदके नए वीडियो की धूम
नई दिल्ली:
मशहूर यूट्यूब आदर्श आनंद कमाल के डांसर हैं. डांस के साथ उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के रहते हैं और वह शानदार गेटअप भी अपनाते हैं. आदर्श आनंद की छोटे बच्चों की टीम भी कमाल की है, जो लड़की बनें या लड़के, वह समां बांध देते हैं. आदर्श का यूट्यूब का एक सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह लड़का और लड़की दोनों बने हैं और कमाल का डांस और एक्सप्रेशन दिए हैं. दिलचस्प यह है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी उन्होंने इतने कमाल का वीडियो बनाया है जिसे चार लाख से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है.
Featured Video Of The Day
AIIMS Report on Heart Attack: 'अचानक मौत' पर AIIMS की नई रिपोर्ट क्या? | Shubhankar Mishra