समुद्र किनारे कलाबाजियां मारते और ननचाकू चलाती नजर आई ये एक्ट्रेस, इसे बता रही हैं अगले फैशन शो की तैयारी

एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने अलग स्टाइल की वजह से हर जगह छाई रहती हैं. अदा ने हाल ही रैंप वॉक किया है. जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अगले फैशन वीक की तैयारी में लग गई हैं अदा शर्मा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा एक्टिंग में तो माहिर हैं ही साथ ही वो कई चीजों में आगे हैं. वो कई ऐसे करतब दिखाती हैं जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. हाल ही में अदा शर्मा ने तलवार लिए रैंप वॉक किया था. जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था. इस साल फैशन वीक में धमाल मचाने के बाद अदा अगले साल की तैयारी में भी लग गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अगले साल के लिए कई नई चीजें ट्राई करती नजर आ रही हैं.

अदा ने की फैशन वीक की तैयारी


अदा शर्मा वीडियो में कभी समंदर किनारे डंडे से करतब करती नजर आ रही हैं तो कभी नानचाक लेकर वॉक करती दिख रही हैं. इतना ही नहीं वो तो बीच पर कुत्तों को भी अपना दोस्त बना रही हैं. वो एक वीडियो में कई चीजें करती हुई नजर आ रही हैं. अदा को ऐसा करता देख उनके फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. अदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अगले फैशन वीक की प्रैक्टिस कर रही हूं. इसके साथ उन्होंने कई इमोजी पोस्ट की हैं.

फैंस हुए इंप्रेस
अदा को इतनी सारी चीजें करता देख फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल का लेडी वर्जन. दूसरे ने लिखा- मैम आपकी प्रैक्टिस देखकर लगता है आपको ये सब पहले ही आता है आप इतने टैलेंटेड कैसे हो. एक ने लिखा- परफेक्ट परफॉर्मेंस.

बता दें हाल ही में ब्लैक और गोल्डन लहंगा पहनकर अदा शर्मा रैंप पर उतरी थीं. वो रैंप पर तलवार बाजी करते हुए नजर आईं थीं. जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हुई थी. कुछ लोगों को अदा को देखकर रानी लक्ष्मीबाई की याद आ गई. वो ढेर सारे कमेंट करते नजर आ रहे थे. अदा अपनी फिल्मों की वजह से भी हर जगह छाई रहती हैं.

Featured Video Of The Day
LA 2028 में India की Cycling Team का दमदार इरादा: विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर, चौंकाने को तैयार