देश में आतंकवाद की कई बड़ी घटनाएं सुनने को मिल चुकी हैं. इसमें कुछ ऐसी घटनाएं भी रही हैं. कुछ सालों पर भारत के केरल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी, जब केरल की 32 हजार लड़कियां मिडिल ईस्ट से गायब हो गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अगवा कर लिया था. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. आईएसआईएस संगठन के लड़कियों के अगवा करने की कहानी पर अब बॉलीवुड में फिल्म बनाई गई है, जिसका फर्स्ट लुक वीडियो सामने आया है.
आतंकवाद भी एक ऐसा मुद्दा रहा है, जिस पर बॉलीवुड में ढेरों फिल्में बन चुकी हैं. इनमें से कुछ फिल्में सच्ची आतंकवादी घटनाओं पर आधारिकत हैं. आईएसआईएस संगठन से प्रेरित फिल्म का नाम द केरला स्टोरी है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर अकाउंट पर फिल्म द केरला स्टोरी का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया है. अदा शर्मा वीडियो में बुर्का पहने दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में वह अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहती हैं, 'मेरा नाम शालिनी उन्नीकृष्णन था. मैं नर्स बनकर लोगों को सर्व करना चाहती थी, अब मैं फातिमा बा हूं. एक आईएसआईएस आतंकी. अफगानिस्तान जेल में और मैं अकेली नहीं हूं. मेरी जैसी 32 हजार लड़कियां हैं. कन्वर्ट होकर सीरिया और यमन के रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं. नॉर्मल लड़की को डेंजरस टेररिस्ट बनाने का खतरनाक खेल चल रहा है केरल में और वो भी खुलेआम. क्या कोई नहीं रोकेगा इसे? यह है मेरी कहानी. यह है उन 32 हजार लड़कियों की कहानी. दिस इज केरल स्टोरी.' सोशल मीडिया अदा शर्मा का यह वीडियो वायरल हो रहा है. फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है.
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने फैंस के साथ क्लिक करवाई फोटो
-----------------------------------