'द केरल स्टोरी' की अदा शर्मा का नया अपकमिंग प्रॉजेक्ट है शानदार, इस फिल्म में निभाएंगी एक बार फिर पुलिस का किरदार

द केरल स्टोरी की सफलता के बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपना नया प्रॉजेक्ट चुन लिया है. इसमें वह टेलेंटेड एक्टर श्रेयस तलपडे के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. वहीं उनका रोल भी स्पेशल है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

द केरल स्टोरी के चलते एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां उनके रोल को काफी पसंद किया जा रहा है तो बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेस की फिल्म धूआंधार कमाई कर रही है. इसी के चलते फैंस की नजरें उनके अगले प्रॉजेक्ट पर बनी हुई हैं. इसी बीच खबरें हैं कि अदा शर्मा अपनी अगली फिल्म एक्टर श्रेयस तलपड़े के साथ करेंगी, जिसका नाम 'द गेम ऑफ गिरगिट' है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...

 'द गेम ऑफ गिरगिट'  के निर्माताओं ने गुरुवार को घोषणा की है कि एक्ट्रेस अदा शर्मा और  श्रेयस तलपड़े फिल्म का हिस्सा होंगे. 'गांधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा निर्मित और विशाल पांड्या द्वारा निर्देशित फिल्म 'द गेम ऑफ गिरगिट' में अदा शर्मा एक पुलिस कर्मी का किरदार निभाती नजर आएंगी. हाल में आई फिल्म ‘द केरल स्टोरी' में अपनी प्रमुख भूमिका को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं अभिनेत्री ने कहा कि पर्दे पर एक पुलिस कर्मी की भूमिका निभाना रोमांचक है. 'मैंने पहले भी फिल्म 'कमांडो' में पुलिस कर्मी का किरदार निभाया है और इस फिल्म में भावना रेड्डी की भूमिका में मैं बहुत लोकप्रिय भी हुई. अब अपकमिंग फिल्म में गायत्री भार्गव की भूमिका एक अलग तरह की पुलिस वाली की है.'

फिल्म निर्माताओं के अनुसार, 'द गेम ऑफ गिरगिट' चर्चित 'ब्लू व्हेल गेम' पर आधारित है, जिसे 'ब्लू व्हेल चैलेंज' भी कहा जाता है इस 'गेम' में कथित तौर पर खिलाड़ियों को आत्महत्या के लिए उकसाया जाता है. फिल्म में ऐप डेवलपर की भूमिका निभाने वाले तलपड़े ने कहा कि वह फिल्म की कहानी से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इस फिल्म को लेकर उत्सुक हूं. फिल्म में एक अच्छा संदेश भी है जो हमें लगता है कि यह दर्शकों तक, विशेष रूप से देश के बच्चों और युवाओं तक पहुंचना चाहिए.' इसके अलावा निर्देशक पांड्या ने कहा, 'द गेम ऑफ गिरगिट' आज की पीढ़ी की कहानी है, जो मोबाइल फोन ऐप पर अपनी निजी जानकारियों को साझा करने के बाद इसके परिणामों से अनजान है.''

Advertisement

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM | इस पद पर तीन बार बिठाने के लिए PM Modi का शुक्रिया : Devendra Fadnavis