बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि एक्शन और जबरदस्त डांस के लिए भी खास पहचान रखती हैं. एक्ट्रेस अकसर अपने फिटनेस, एक्शन और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. अदा शर्मा के पोस्ट फैन्स को खूब पसंद आते हैं. उनके हालिया पोस्ट को लेकर भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस इस वीडियो में जबरदस्त तरीके से पैरों से डांस करती नजर आ रही हैं. अदा शर्मा का यह वीडियो हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अदा शर्मा को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो किस तरह बेहतरीन डांस मूव्स से धमाल मचा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर कर लिखा: "अपने दोस्तों को इस शनिवार मोटिवेशन के लिए टैग करें. अपनी लय और धुन पर नाचो...अधिकांश समय...लेकिन कभी-कभी किसी और बिना डांस करना ठीक होता है, मुझे लगता है." अदा शर्मा के इस डांस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि अदा शर्मा इन दिनों दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनमें से एक शॉर्ट फिल्म और दूसरी तेलुगू फिल्म है. बता दें कि अदा शर्मा आखिरी बार फिल्म 'कमांडो 3' में नजर आई थीं. बता दें कि अदा शर्मा ने पढ़ाई खत्म करने के बाद साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म '1920' की सफलता के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में अपनी टैलेंट को दर्शाया.