रिलीज के छह दिन बाद शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण करती दिखीं 'द केरल स्टोरी' की 'फातिमा', मंदिर का वीडियो हुआ वायरल

अब अदा शर्मा ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' के 6 दिन की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अदा शर्मा शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण करती हुई नजर आईं
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' इन दिनों पूरे देश के अंदर सुर्खियों में बनी हुई है. यह फिल्म पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. उन्होंने फिल्म में फातिमा का रोल किया है. अब अदा शर्मा ने फिल्म 'द केरल स्टोरी'  के 6 दिन की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अदा शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में अदा शर्मा को एक मंदिर में बैठे हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उन्होंने येल्लो कलर का सूट और व्हाइट दुपट्टा कैरी किया हुआ है.

वीडियो में अदा शर्मा ध्यान केंद्रित करते हुए शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अदा शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी ऊर्जा का रहस्य. वह ऊर्जा जो मुझे गुलदस्ते स्वीकार करने और प्रतिबंधों का सामना करने की अनुमति देती है. मुझे अपना बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद.' इसके साथ अदा शर्मा ने हैशटैग के जरिए बताया है कि वह शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण कर रही हैं. सोशल मीडिया पर अदा शर्मा की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 की वोटिंग के पहले आखिरी दिन सारे दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन